पलामू:जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सेमरबार रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एनएच 139 मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात एक खड़े ट्रक में ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फंस गया था. घंटों मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को जेसीबी से बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार एनएच 139 मुख्य मार्ग पर पहले से एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था. इसी बीच औरंगाबाद की ओर से गढ़वा की ओर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिहरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के जरिए केबिन में फंसे चालक के शव को निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया.
गाजीपुर का रहने वाला था चालक