पटना: राजधानी पटना के दानापुर में मंगलवार को ड्राइवर और खलासी ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया गया. उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव को लेकर 25 तारीख को उनकी वाहन को जब्त कर लिया गया. लेकिन 3 दिनों से उन्हें ना तो पैसे मिले है, ना ही खाने पीने की कोई व्यवस्था है.
राशन खर्चा नहीं मिलने पर आक्रोश: मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर स्थित बीएस कॉलेज में जब्त वाहन के ड्राइवर और खलासी ने राशन खर्चा नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. वाहन चालक तीन दिनों से खाना-पानी नहीं मिलने पर आक्रोशित हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने बीएस कालेज गेट के सामने दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
प्रशासन ने जब्त किया वाहन:प्रदर्शन कर रहे चालकों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से चुनाव कार्य को लेकर वाहनों को प्रशासन द्वारा जब्त किया गया है. लेकिन कोषांग द्वारा चालकों को खाना खाने के लिए खुराकी और शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं कराया जा रहा है. साथ ही शौचालय का भी कोई व्यवस्था नहीं है.
"बार-बार प्रशासन से खाना खाने के लिए खुराकी का पैसा मांगने पर भी नहीं दिया जा रहा है. शुद्ध पेयजल की भी आपूर्ति नहीं की जा रही है. पीने के पानी से कीड़ा निकल रहा है. तपती धूप में चालकों भूखे प्यासे खाने के लिए प्रशासन से पैसों की मांग कर हे है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है." - पीड़ित चालक
पैसे मिलने पर प्रदर्शन खत्म:हालांकि उनके घंटों प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन की ओर हर चालक को 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पैसे दिए गए. साथ ही उनके तीन दिन का भुगतान कर दिया गया है. जिसके बाद से चालकों ने अपने प्रदर्शन को खत्म कर दिया है.
25 मई को किया था जब्त: बता दें कि पटना दानापुर बीएस कॉलेज में लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मई को वाहन जब्त किया गया था. जब्त वाहन के ड्राइवर और खलासी को खर्च नहीं मिल रहा था, जिसको लेकर नाराज गाड़ी चला प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे थे. वहीं, सैकड़ो वाहन चालकों ने गांधी मैदान-दानापुर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़े- हर्ष हत्याकांड के विरोध में पटना के छात्रों ने काटा बवाल, सड़कों पर की आगजनी, मुख्य आरोपी चंदन यादव गिरफ्तार - Patna Harsh Murder Case