पानी के लिए महिलाओं का प्रदर्शन (ETV Bharat Alwar) अलवर :प्रदेश में मॉनसून की बारिश से कई जिले तरबतर हैं, लेकिन अलवर जिले में पानी के लिए हाहाकार मचा है. शहर के वार्ड संख्या 22 के लोग पानी की एक बॉटल के लिए मोहताज हो रहे हैं. स्थानीय लोगों को कहना है कि उनके घर के नलों में पानी देखे कई महीने हो गए हैं. पानी की इतनी किल्लत है कि इतनी गर्मी में भी बच्चे स्कूल में बिना नहाए जा रहे हैं. अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया जाता है, तो वह आश्वासन देकर टाल देते हैं. बुधवार को वार्ड संख्या 22 के लोग जलदाय विभाग पहुंचे और अधिकारियों को पानी की समस्या से फिर से अवगत कराया.
वार्ड संख्या 22 की महिला सुमन ने बताया कि उनके वार्ड में बीते 5 महीने से पेयजल आपूर्ति की समस्या है. जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया, तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर पुरानी मोटर निकालकर नई मोटर डाली, लेकिन इसके अगले दिन सुबह वह मोटर भी खराब हो गई. वार्ड के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ना तो जलदाय विभाग के अधिकारी, ना पार्षद इस समस्या का समाधान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पानी के लिए महिलाओं ने लगाया जाम, वन मंत्री से खफा महिलाओं ने कहा- पहले बड़ी-बड़ी बातें बोली, अब देखने तक नहीं आए - water crisis in alwar
परिवार के लोग जहां कर रहे काम वहां से लाते हैं पानी :महिला सुमन ने बताया कि उनके ससुर बाहर जाकर एक बोतल पानी घर लेकर आते हैं. महिला ने कहा कि उनके पति स्कूल में काम करते हैं. वह स्कूल से पानी लेकर आते हैं, जिससे घर में खाना बन रहा है. इतनी गर्मी पड़ रही है फिर भी बच्चे बिना नहाए स्कूल जा रहे हैं. महिला ने कहा कि बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए एक बोतल पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. पानी की इससे बड़ी समस्या और क्या हो सकती है.
मंत्री से मिलने के बाद भी समस्या जस की तस :महिला सुमन ने बताया कि स्थानीय लोग जलदाय विभाग के अधिकारी, स्थानीय पार्षद और मंत्री संजय शर्मा से भी कई बार मिल चुके हैं. इसके बावजूद उनके क्षेत्र में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि वह आज भी स्थानीय पार्षद के पास जाकर आए हैं, लेकिन उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया. उन्हें सिर्फ वोट मांगने के लिए जनता दिखाई देती है.
सुमन ने कहा कि अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया है कि कल मोटर बदलकर सप्लाई सुचारू की जाएगी. इसके चलते लोग विरोध प्रदर्शन खत्म कर वापस लौट रहे हैं. वार्ड वासियों ने कहा कि अगर कल पानी नहीं आया, तो शहर में रोड जाम किया जाएगा. वहीं, जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वार्ड वासियों की समस्या का निवारण किया जा रहा है. गुरुवार को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जाएगी. अगर मोटर में कोई समस्या आती है, तो विभाग टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई सुनिश्चित करेगा.