नूंह/भिवानी: भीषण गर्मी के चलते हरियाणा में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. नूंह के दर्जन भर गांवों में पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है. भीषण गर्मी की वजह से बिजली के कट भी लग रहे हैं. जिसकी वजह से पानी की समस्या और विकराल रूप धारण करती नजर आ रही है. जिसकी वजह से लोगों पर गर्मी का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है. एक तो लोग गर्मी से परेशान हैं. दूसरा पेयजल से और तीसरा बिजली के लगते कटों से.
नूंह में पेयजल समस्या: आलदोका गांव की महिलाएं पीने के पानी की समस्या को लेकर दो बार नूंह लघु सचिवालय पहुंच चुकी हैं. डीसी धीरेंद्र खड़गटा से शिकायत के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. अब महिलाओं ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनके घर पीने का पानी नहीं आया, तो वो रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगी. महिलाओं ने कहा कि उन्हें टैंकरों से पानी आपूर्ति का आश्वासन मिला था, लेकिन अभी तक पानी नहीं मिला.
भिवानी में पानी की किल्लत: भिवानी में भी पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है. कितलाना के ग्रामीणों ने पानी की किल्लत को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पानी की समस्या को हल करवाने के लिए एसडीएम भिवानी को ज्ञापन सौंपा तथा जल्द से जल्द गांव में पानी की व्यवस्था करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी समस्या हल नहीं होता, तो वो गांव के जलघर को ताला लगाने को मजबूर होंगे.