किशनगंज:बिहार के किशनगंज मेंसोना तस्कर गिरफ्तार हुआ है. डीआरआई टीम के मुताबिक किशनगंज के दो सोना तस्कर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिला स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से गोल्ड बिस्कुट का तस्करी कर सिलीगुड़ी के रास्ते किशनगंज ला रहा था लेकिन डीआरआई के सिलीगुड़ी रिजनल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी जिले के हसुलडांगा टोल प्लाजा में छापेमारी कर इन दो युवकों को 13 गोल्ड बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दो सोना तस्कर गिरफ्तार:गिरफ्तार तस्कर जेठ मोहन बोसाक और महेश चौधरी किशनगंज जिले के खगड़ा गेट नंबर-3 स्थित हम्फिया मदरसा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों तस्करों को शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी किशनगंज मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश पारिक को सिलीगुड़ी में करोड़ों रुपये के सोने और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं एक बार फिर से किशनगंज के दो व्यक्ति को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
बिस्कुट के साथ कार जब्त:डीआरआई के द्वारा जब्त बिस्कुट का वजन 1514.50 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 18 लाख 81 हजार 253 रुपये है. इस कारवाई में स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई है, जिसका नंबर डब्ल्यू बी-74 बीई-6589 है. तस्कर डीआरआई टीम को चकमा देने के लिए भरपूर कोशिश की लेकिन पकड़े गए. डीआरआई टीम इनपुट के आधार पर कार्रवाई के बाद वह भी कुछ समय के लिए परेशान हो गए लेकिन दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर डीआरआई सिलिगुड़ी ऑफिस ले आए और गाड़ी के मैकेनिक को बुलाकर वाहन की तलाशी शुरू की. इसी दौरान तस्करी के बिस्कुट कार के इंजन कम्पार्टमेंट के एयर फिल्टर बॉक्स के अंदर छुपा कर रखा गया था.