जयपुर.डीआरआई की टीम ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. डीआरआई ने मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी के पास से एक तस्कर को पकड़ा, जिसके पास से 3 किलो 322 ग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ. तस्करी के सोने की कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है. साथ ही बताया गया कि तस्कर सोने को गुवाहाटी से दिल्ली सप्लाई के लिए लेकर जा रहे थे. फिलहाल डीआरआई की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक डीआरआई को गोपनीय सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से दिल्ली सोने की तस्करी की जा रही है. इस पर डीआरआई की टीम ने सूचना को डवलप किया. वहीं, तस्कर के मेहंदीपुर बालाजी होते हुए निकलने की सूचना मिलने पर डीआरआई की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद संदिग्ध कार को रोक कर तलाशी ली गई. वहीं, चालक से पूछताछ की गई, लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. साथ ही डीआरआई की टीम को देखकर एकदम से घबरा गया और आरोपी ने अपने पास किसी भी तरह की वस्तु होने से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें -अवैध तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार, गोल्ड जैसी दिखने वाले दो बिस्किट बरामद, वजन है इतना