अलीगढ़ में भेड़िये का खौफ. (Video Credit; ETV Bharat) अलीगढ़ :खतरनाक भेड़िये अब अलीगढ़ पहुंच चुके हैं. बुधवार की रात भेड़िये ने गांव भवानीपुर में एक बकरे को अपना निवाला बना लिया. भेड़ियों की दस्तक से गांव के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की. गांव वालों ने जिला प्रशासन से ग्रामीण इलाकों में कॉम्बिंग बढ़ाने की मांग की है.
बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद अब अलीगढ़ में भी गंगा किनारे के इलाकों में आदमखोर पहुंचने लगे हैं. सोमवार की रात दादो के गांव भवानीपुर में किसी जंगली जानवर ने एक बकरी को निवाला बना लिया. बकरी खेत में मरी मिली. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. बकरी के शरीर पर चोट के निशान थे. आसपास किसी जानवर के पंजों के निशान भी मौजूद थे. ग्रामीणों के अनुसार ये निशान भेड़िये के ही हैं.
सूचना पर अतरौली वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. बकरे के शव को राजकीय पशु चिकित्सालय छर्रा भेजा गया है. यहां पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वन विभाग के एसओ योगेश कुमार गौतम ने बताया कि दादो के गांव भवानीपुर में टीम सघन तलाशी अभियान चला रही है. वहीं, रात में भी वन विभाग की टीम सक्रिय है. पंजों के निशान भेड़िया या लकड़बग्घा जैसा ही हैं.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी अपने स्तर से परिवार और पालतू पशुओं की सुरक्षा के लिए पहरेदारी शुरू कर दी है. ग्रामीणों के अनुसार आगामी समय में भेड़िये के हमले बढ़ने के आसार हैं. सभी को सचेत रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें :पत्थरबाजी करने वालों की खैर नहीं; रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए DGP ने की हाई लेवल मीटिंग, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा