राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान रॉयल्स से एक बार फिर जुड़ेंगे राहुल द्रविड़, आईपीएल में मिलेगी राजस्थान के हेड कोच की कमान - RAHUL DRAVID - RAHUL DRAVID

इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2025 के सेशन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स टीम के मुख्य कोच बनने वाले हैं. भारत की T-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल के आने से राजस्थान की टीम को मजबूती मिलेगी. द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म हो गया था . ईएसपीएन स्पोर्ट्स ने राहुल द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स का दामन थामने को लेकर पुष्टि की है.

रॉयल्स से एक बार फिर जुड़ेंगे राहुल द्रविड़
रॉयल्स से एक बार फिर जुड़ेंगे राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 11:02 AM IST

जयपुर.खेल जगत की एक बड़ी एजेंसी ने राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के साथ राहुल द्रविड़ की डील साइन होने की पुष्टि की है . ईएसपीएन के मुताबिक टूर्नामेंट की मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में उनकी रॉयल्स के प्रबंधन से बातचीत भी हुई है. द्रविड़ 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं और फिर 2014-15 में उन्होंने टीम को मेंटर करने का काम किया था. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम के मुख्य कोच के तौर पर टीम में वापसी करेंगे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राजस्थान रॉयल्स के वर्तमान मुख्य कोच कुमार संगकारा की क्या भूमिका रहने वाली है और उसके अलावा कोचिंग में गेंदबाजी, फील्डिंग और बेटिंग के कोच पर क्या फैसला होगा.

राहुल का रॉयल्स कनेक्शन :राजस्थान को आईपीएल में अपने दूसरे खिताब का इंतजार है. साल 2008 के बाद बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान को ट्रॉफी नहीं मिल सकी है. राजस्थान की टीम के लिए पिछला सीजन भी बेहतरीन रहा था. राजस्थान के साथ संजू सैमसन के रूप में अनुभवी कप्तान है, तो यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरैल, रियान पराग जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी भी हैं. गेंदबाजी में यजुवेंद्र चहल, आर अश्विन और आवेश खान का अनुभव भी कम नहीं है. ऐसे में द्रविड़ का अनुभव और राजस्थान रॉयल्स को लेकर पुरानी समझ स्थानीय फ्रेंचाइजी के लिए काफी मददगार होगी. इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल द्रविड़ पहले भी राजस्थान की टीम के साथ जुड़े रहे हैं. वे साल 2012 और 2013 में आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे. वहीं 2014 और 2015 संस्करण में टीम निदेशक और सलाहकार के तौर पर जुड़े थे. इसके अलावा, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी राजस्थान के साथ जुड़ेंगे. वह टीम के बल्लेबाजी कोच में की भूमिका में दिखाई देंगे.

पढ़ें: ये वर्ल्ड चैंपियन कोच संभालेगा राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी, कोहली-रोहित को सिखाने वाले कोच को मिला बड़ा पद - IPL 2025

राहुल और विक्रम दिलाएंगे ट्रॉफी : राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ जैसे अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले दो खिलाड़ियों के आने से राजस्थान रॉयल्स को मजबूती मिलेगी. राजस्थान रॉयल्स और राहुल द्रविड़ युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिलाने के पक्षकार रहे हैं. यही कारण है कि टूर्नामेंट के दौरान नई प्रतिभाओं को अवसर देने के साथ-साथ क्रिकेट के उभरते सितारों को राजस्थान और राहुल द्रविड़ मंच देते रहे हैं . इस बार के आईपीएल से पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान क्रिकेट संघ की अकादमी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लीज पर लिया है. जिसका फायदा नई टैलेंट हंट में मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details