जयपुर :जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त अधीक्षक और ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर मोहनीश ग्रोवर ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं. डॉ. मोहनीश ग्रोवर इस प्रतिष्ठित पद पर चुने जाने वाले सबसे युवा अध्यक्ष और राजस्थान राज्य से इस पद पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं. यह सोसाइटी नाक और स्कल बेस सर्जरी में विशेषज्ञता रखने वाले ईएनटी सर्जनों का सबसे बड़ा संगठन है, जो राइनोलॉजी के क्षेत्र में चिकित्सा, अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
इस मौके पर डॉक्टर मोहनीश ग्रोवर ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि सोसाइटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाए और नवाचार को बढ़ावा दिया जाए. इसके साथ ही एक प्रयास यह भी रहेगा कि विशिष्ट राइनोलॉजी गाइडलाइंस को विकसित किया जाए, जो देश की विशेष जरूरतों और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी.