गोरखपुर : पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 का फिजियोथेरपिस्ट डॉ. मो. दानिश को बनाया गया है. इससे पहले डॉ दानिश चाइना पैरा एशियन गेम्स के फिजियोथेरपिस्ट भी थे. डॉ. मो. दानिश को स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 30 अगस्त से 8 सितम्बर तक के लिए फ्रांस के पेरिस भेजा जा रहा है. डॉ. दानिश पर पैरा खिलाड़ियों के फिजियोथेरेपी की पूरी जिम्मेदारी होगी.
डॉ. दानिश ने कहा कि उनके नेतृत्व में पैरा खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर फिजियोथेरेपी दी जाएगी. जिससे खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर सकें. टोक्यो ओलम्पिक 2021 में और रिओ ओलिम्पिक 2016 में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था. इसके साथ ही यूरोप के क्रोएशिया में वर्ल्ड पैरा-शूटिंग चैम्पियनशिप, 2018 में एशियन गेम्स जाकर्ता, इंडोनेशिया में भी अपनी बेहतर सेवाएं दे चुकें है. डॉ. दानिश 2014 से स्पोर्ट्अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ जुड़े हैं. वह विभिन्न घरेलू खेलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. डॉ. दानिश के एशियन गेम्स में जाने पर उनके परिवार और मित्रों ने खुशी जाहिर की है.
जानकारी के मुताबिक, डॉ. दानिश ने स्कूली शिक्षा गोरखपुर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज से प्राप्त की है. 2004 में 12वीं कक्षा पास करने के बाद 2014 में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में उन्होंने दाखिला लिया. जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी किया. फिजियोथेरेपी में स्नातक करने के बाद उनका रुझान खेल से जुड़े फिजियोथेरेपी की ओर हो गया, जिसके बाद उन्होंने 2009 में मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी करने के लिए देहरादून के डॉल्फिन कॉलेज में दाखिला लिया, वहां से उन्होंने मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी स्पोर्ट्स में डिग्री हासिल की. जिसके बाद डॉ. दानिश 2014 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़ गए.
2019 में उन्होंने आर्चरी तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्पेन जाकर भारतीय खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी की सेवा दी. अगर बात की जाए उनके विदेशी दौरों की तो 2018 में जकार्ता में एशियन गेम में भी अपनी सेवाएं दीं. 2015 में यूरोप के क्रोएशिया में पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में भी उनकी अहम भूमिका थी. साथ ही साथ विभिन्न घरेलू खेलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. खेलो इंडिया साउथ एशियन गेम गुवाहाटी, शूटिंग नेशनल चैंपियनशिप, एशियन इंडो साइकिलिंग चैंपियनशिप न्यू दिल्ली जैसे विभिन्न खेलों के लिए डॉ दानिश अपनी फिजियोथेरेपी की सेवाएं दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें : पैरालंपिक खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी देंगे गोरखपुर के डॉ. दानिश
यह भी पढ़ें : Para Asian Games China : चीन से गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ वापस पहुंचे सुहास एलवाई, जानिए किस खेल में हैं माहिर