ETV Bharat / state

महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम नहीं कर पा रही सरकार: अखिलेश यादव - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ में अव्यवस्थाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा शेयर किया ट्वीट.

सपा मुखिया अखिलेश यादव.
सपा मुखिया अखिलेश यादव. (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 1:07 PM IST

प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट कर सरकार की अव्यवस्थाओं को उजागर करते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने लिखा "जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में घंटों तक कैद हैं. दैनंदिनी जरूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. रास्तों में बेसुध हो रहे लोगों की देखभाल का कोई इंतजाम नहीं हैं."

श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी : सपा प्रमुख ने कहा कि श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो जाने से वे अपने परिवार और साथियों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, जिससे बेचैनी और घबराहट बढ़ रही है. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हालात संभालने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या अधिकारी मौके पर नहीं दिख रहा है.

भाजपा श्रद्धालुओं को ठहरा रही जिम्मेदार : अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि अब भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ बदइंतज़ामी है तो लोग आ ही क्यों रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महाकुंभ की भव्यता का दावा कर रही थी, लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही है.

सफाईकर्मियों और कर्मचारियों की दुर्दशा : सपा अध्यक्ष ने सफाईकर्मियों और कर्मचारियों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि वे दिन-रात भूखे-प्यासे निष्ठा से काम कर रहे हैं, लेकिन उनके भोजन-पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ आदेश दे रहे हैं, लेकिन जमीन पर उतरकर हालात संभालने के लिए कोई तैयार नहीं है.



प्रयागराज को सिर्फ गंदगी, जाम और महंगाई मिली : अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज के नगरवासियों को इस महाकुंभ से कुछ नहीं मिला. सिवाय गंदगी, जाम और महंगाई के. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेता प्रदेश में हो रहे हादसों और अव्यवस्थाओं को छोड़कर या तो दूसरे राज्यों में समारोह में शामिल हो रहे हैं या विदेश यात्रा पर निकल गए हैं.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ से पलट प्रवाह; वारणसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का घंटों इतजार, कोई भीड़ से बचा रहा जान तो कोई बिना दर्शन लौट रहा घर - MAHAKUMBH 2025

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: संगम के घाटों पर दिखी अव्यवस्थाएं, धरने पर बैठे संत - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट कर सरकार की अव्यवस्थाओं को उजागर करते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यादव ने लिखा "जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में घंटों तक कैद हैं. दैनंदिनी जरूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है. रास्तों में बेसुध हो रहे लोगों की देखभाल का कोई इंतजाम नहीं हैं."

श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी : सपा प्रमुख ने कहा कि श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो जाने से वे अपने परिवार और साथियों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, जिससे बेचैनी और घबराहट बढ़ रही है. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हालात संभालने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या अधिकारी मौके पर नहीं दिख रहा है.

भाजपा श्रद्धालुओं को ठहरा रही जिम्मेदार : अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि अब भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ बदइंतज़ामी है तो लोग आ ही क्यों रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महाकुंभ की भव्यता का दावा कर रही थी, लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही है.

सफाईकर्मियों और कर्मचारियों की दुर्दशा : सपा अध्यक्ष ने सफाईकर्मियों और कर्मचारियों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि वे दिन-रात भूखे-प्यासे निष्ठा से काम कर रहे हैं, लेकिन उनके भोजन-पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ आदेश दे रहे हैं, लेकिन जमीन पर उतरकर हालात संभालने के लिए कोई तैयार नहीं है.



प्रयागराज को सिर्फ गंदगी, जाम और महंगाई मिली : अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज के नगरवासियों को इस महाकुंभ से कुछ नहीं मिला. सिवाय गंदगी, जाम और महंगाई के. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेता प्रदेश में हो रहे हादसों और अव्यवस्थाओं को छोड़कर या तो दूसरे राज्यों में समारोह में शामिल हो रहे हैं या विदेश यात्रा पर निकल गए हैं.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ से पलट प्रवाह; वारणसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का घंटों इतजार, कोई भीड़ से बचा रहा जान तो कोई बिना दर्शन लौट रहा घर - MAHAKUMBH 2025

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: संगम के घाटों पर दिखी अव्यवस्थाएं, धरने पर बैठे संत - MAHA KUMBH MELA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.