बगहा: बगहा में पछुआ हवा का कहर लगातार जारी है. इलाकों में पछुआ हवा चलने के कारण पिछले तीन दिनों के अंदर सैकड़ों घर जलकर राख हो गए है. बुधवार रात की बात करें तो यहां पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में लगी भीषण आग में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए है. इस आगलगी में लोगों की जमा पूंजी जलकर खाक हो गई है.
थानाध्यक्ष ने दमकल टीम को भेजा:हालांकि, घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार को दी. वहीं, थानाध्यक्ष ने तत्काल दमकल टीम को मौके पर भेजा. उसी दौरान बथवरिया थाना पर भी इसकी सूचना दी गई. वहां से भी दूसरी अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. लिहाजा काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. अब बगहा 1 अंचल की टीम अग्नि पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के आकलन समेत सरकारी स्तर पर उन्हें मदद पहुंचाने में जुटी है.
दो दिन में जल गए 110 घर: मिली जानकारी के अनुसार, पछुआ हवा ने तीन दिनों के भीतर सैकड़ों घरों को बर्बाद किया है. सोमवार को बथवारिया में आग लगने से 60 घर जल गए. वहीं, भैसाहिया दियारा में मंगलवार को 50 घर आग लगने से जल गए. इसके अलावा, बुधवार की रात चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतिलार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड नं 17 में अचानक आगलगी की घटना में 11 लोगों का घर खाक हो गया है. आग के कारण घरों में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए है.