कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के नावां क्षेत्र के राजास गांव में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. राजास में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए डिटेन किया है.
कुचामन सिटी के सीओ अरविंद विश्नोई ने बताया कि मृतका सीता उर्फ शीतल(25) पत्नी रामप्रसाद है. मौजमाबाद निवासी मृतका के पिता ताराचंद कुमावत ने मृतका के सास, ससुर, पति व जेठ व जेठानी के खिलाफ अपनी पुत्री सीता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह को हुए अभी पूरे 1 साल भी नहीं हुए है. उसका पति रामप्रसाद उसे दहेज की मांग को लेकर आए दिन पीटता था. साथ ही शादी में 15 से 20 लाख रुपए देने की मांग करता था. इसकी शिकायत सीता ने कई बार हमें की. हर बार समाइश कर मामला शांत करवा देते थे. गत दिनों मृतका सीता ने अपने भाई से भी ससुराल पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकियां देने की बात कही थी.