राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की ​ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज - Dowry Death In nawan - DOWRY DEATH IN NAWAN

डीडवाना कुचामन जिले के नावां कस्बे में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dowry murder of woman in Nawan of Kuchaman City
नावां में महिला की दहेज हत्या (photo etv bharat kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 6:47 PM IST

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के नावां क्षेत्र के राजास गांव में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. राजास में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए डिटेन किया है.

कुचामन सिटी के सीओ अरविंद विश्नोई ने बताया कि मृतका सीता उर्फ शीतल(25) पत्नी रामप्रसाद है. मौजमाबाद निवासी मृतका के पिता ताराचंद कुमावत ने मृतका के सास, ससुर, पति व जेठ व जेठानी के खिलाफ अपनी पुत्री सीता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह को हुए अभी पूरे 1 साल भी नहीं हुए है. उसका पति रामप्रसाद उसे दहेज की मांग को लेकर आए दिन पीटता था. साथ ही शादी में 15 से 20 लाख रुपए देने की मांग करता था. इसकी शिकायत सीता ने कई बार हमें की. हर बार समाइश कर मामला शांत करवा देते थे. गत दिनों मृतका सीता ने अपने भाई से भी ससुराल पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकियां देने की बात कही थी.

पढ़ें: विवाहित महिला की संदेहास्पद मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मृतक के पिता ताराचंद ने बताया कि राजास में उसके मिलने वाले व्यक्ति ने बेटी को ससुराल के लोगों द्वारा जान से मारने की जानकारी दी. इस पर वह परिवार सहित राजास पहुंचा तो पुत्री सीता का शव एक कमरे में पड़ा मिला. ताराचंद ने अपनी पुत्री के पति रामप्रसाद, ससुर रामदयाल व सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया. मामले की गम्भीरता को देखते हुए कुचामन सीओ अरविंद विश्नोई, सीआई जोंगेन्द्र राठौड़ मय टीम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे. मृतका के पति रामप्रसाद को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details