चित्तौड़गढ़ में विवाहिता ने की खुदकुशी (ETV BHARAT Chittorgarh) चित्तौड़गढ़.जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र से शनिवार से लापता एक विवाहिता की रविवार को माइंस से लाश बरामद हुई. तीन माह पहले विवाहिता को उसका पति पीहर छोड़कर चला गया था. साथ ही उससे 8 माह की दुधमुंही बच्ची को छीन ले गया था, तभी से महिला डिप्रेशन में थी. आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतका के परिजनों को शव सौंप दिया गया. इस बीच मृतका के भाई ने बहनोई और उसके माता-पिता सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि सावा के निकट विलायती खेड़ा निवासी जावेद पुत्र अब्दुल जब्बार द्वारा थाने में रिपोर्ट दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी बहन रुबीना (25) का 2 साल पहले कच्ची बस्ती निंबाहेड़ा निवासी अखलाक खान से निकाह हुआ था. निकाह पर परिजनों ने रुबीना के नाम एक लाख की एफडी करने की बात कही गई थी, लेकिन शादी के बाद रुबीना के साथ अत्याचार होने पर परिजनों ने एफडी नहीं कराई.
इसे भी पढ़ें -चित्तौड़गढ़ में विवाहिता ने की खुदकुशी, भाई ने ससुर-देवर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
एफडी की राशि नकद लाने का डाला जा रहा था दबाव :ऑटो चालक अखलाक रुबीना पर एक लाख कैश लेकर आने का दबाव डाल रहा था. दहेज की मांग को लेकर पति के साथ ही सास-ससुर और ननदों ने भी रुबीना को परेशान करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में अखलाक उसे 3 माह पहले पीहर छोड़ आया था और उसकी आठ माह की दुधमुंही बच्ची को छीन ले गया था. इसे लेकर रुबीना तनाव मे थी. वो बार-बार अपनी बच्ची को लेकर आने की बात कहती रही, लेकिन अखलाक रुपए की मांग पर अड़ा रहा.
पति से फोन पर बात के बाद हो गई लापता : जावेद ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार दोपहर के दौरान रुबीना की उसके पति से फोन पर बात हुई थी. उसके बाद वो रोती हुई अचानक घर से गायब हो गई. परिजनों ने नाते रिश्तेदारों के साथ आसपास की माइंसों पर भी उसकी तलाश की और सावा पुलिस चौकी पर गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. इसी बीच रविवार सुबह परिवार के लोग रुबीना की तलाश पर निकले तो बनस्टी माइंस में किसी महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली. इस पर जब वो वहां जाकर देखे तो उनके होश उड़ गए. वहां रबीना का शव पानी में तैरता मिला.
इसे भी पढ़ें -चित्तौड़गढ़ में विवाहिता ने की खुदकुशी, एसडीएम करेंगे मामले की जांच
उपखंड मजिस्ट्रेट करेंगे मामले की जांच : कांस्टेबल राकेश कुमार के साथ ही परिजन लाश को लेकर चित्तौड़गढ़ अस्पताल पहुंचे. सूचना पर उपखंड मजिस्ट्रेट देवल भी आए और परिजनों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई. एएसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि रबीना का दो साल पहले विवाह हुआ था. ऐसे में मामले की जांच उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी. परिजनों ने मृतका के पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया है.