उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में डबल मर्डर; प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा - double murder in kanpur - DOUBLE MURDER IN KANPUR

कानपुर के बिधून थाना क्षेत्र के चंपतपुर गांव (Double Murder in Kanpur) में मंगलवार को युवक युवती की हत्या की सूचना से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है, हालांकि पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच की बात कह रही है.

कानपुर में डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस.
कानपुर में डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 5:10 PM IST

कानपुर में डबल मर्डर की जानकारी देते डीसीपी रविन्द्र कुमार. (Video Credit-Etv Bharat)

कानपुर: बिधनू थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी मच गई, जब प्रेम प्रसंग में युवक और युवती की हत्या की सूचना ग्रामीणों को मिली. स्थानीयों लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फाॅरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच करने की बात कह रही है.

कानपुर में डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस. (Photo Credit-Etv Bharat)

डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र के चंपतपुर गांव के रहने वाले सोनू के सीमा के साथ प्रेम संबंध थे. दोनों के परिजनों ने सोनू और सीमा के बीच प्रेम संबंध की बात को स्वीकार किया है. परिवार के लोगों ने बताया है कि कुछ समय पहले से सीमा अपने पति को छोड़कर मायके में बच्चों के साथ रह रही थी.

इसी दौरान उसकी नजदीकी गांव के ही रहने वाले सोनू से बढ़ गई. दोनों के बीच बातचीत भी होती थी. इसकी जानकारी परिजनों के अलावा गांव के लोगों को भी हो गई थी. मंगलवार को दोनों के शव अलग-अलग स्थानों पर मिले. युवती के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह डायल 112 पर सूचना मिली थी कि ग्राम कटरी चंपत थाना बिधनू में खेत में एक महिला और एक युवक का शव पड़ा है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी. दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है. साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में डबल मर्डर: पहले पत्नी और चार साल की बेटी का गला घोंटा, फिर व्यापारी ने की आत्महत्या की कोशिश

यह भी पढ़ें : सेना का जवान निकला कानपुर डबल मर्डर का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Jul 16, 2024, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details