उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां-बेटे की सिर में गोली मार कर हत्या, नर्सरी में खून से लथपथ में मिला शव - Double Murder in Bareilly

बरेली में मां-बेटे की हत्या (Double Murder in Bareilly) की सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे हड़कंप है. महिला के पति ने बेटी का रिश्ता टूटने के बाद लड़केवालों पर हत्या का शक जताते हुई तहरीर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 5:23 PM IST

बरेली : इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बाईपास नर्सरी के मालिक मां-बेटे की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई. आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ ने घटनास्थल पर जांच की. महिला के पिता ने बेटी का रिश्ता टूटने के बाद लड़के वालों पर हत्या का शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि डोहरा गौटिया गांव निवासी मीना देवी (44) और उनके बेटे नेत्रपाल (20) ने छह महीने पहले हाईवे किनारे नर्सरी का काम शुरू किया था. शुक्रवार रात एक ग्रामीण नर्सरी पर पहुंचा तो उसने नेत्रपाल और उसकी मां मीना देवी के शव पड़े देखे, दोनों के सिर पर जख्म थे. सिर में गोली मारकर हत्या की बात प्रतीत हुई. ग्रामीण की सूचना पर अहलादपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. थोड़ी देर बाद आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह, एसएसपी सुशील घुले, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ थर्ड अनीता चौहान के साथ ही एसओजी और सर्विलांस टीम इज्जतनगर थाने से पुलिस बल के साथ पहुंचे.

एसएसपी ने बताया कि जांच पड़ताल में नर्सरी से कमाई की रकम और महिला के जेवर सुरक्षित मिले हैं. इससे साफ है कि किसी ने रंजिश की वजह से दोनों की हत्या की है. नेत्रपाल के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी की शादी कुछ दिन पहले मीरगंज इलाके के गांव में तय की थी. कुछ दिन पहले ही किसी ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिससे पता लगा कि जिस लड़के से रिश्ता तय हुआ था, उसका चाल चलन ठीक नहीं है. इसलिए उन्होंने हाल ही में रिश्ता तोड़ दिया था. इससे लड़के वालों ने नाराजगी जताई थी और उन लोगों को देखने की धमकी दी थी. उन्होंने एसएसपी के सामने दावा किया कि लड़के वालों ने ही हत्या की होगी. एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि मां-बेटे की गोलीमार कर हत्या की गई है. थाना इज़्ज़तनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बना दी गई हैं. जल्द आरोपी सालाखों के पीछे होंगे.



यह भी पढ़ें : बरेली में बेटी के जन्मदिन पर सामान लेने गए युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला, हत्या का आरोप
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पिता ने बेटे को मारी गोली, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details