झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड की उपराजधानी में दुर्गा पूजा की धूम, महासप्तमी के अवसर पर पूजा पंडालों के खुले पट - DURGA PUJA IN DUMKA

दुमका में दुर्गा पूजा की धूम है. महासप्तमी के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों के पट खुले, लोगों माता के दर्शन किए.

Doors of Durga Puja pandals opened on occasion of Mahasaptami in Dumka
मां दुर्गा की पूजा करते लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 12:28 PM IST

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में आज महासप्तमी के अवसर पर पूजा पंडालों के पट खुले और भक्तों को मां दुर्गा ने दर्शन दिए. अहले सुबह मंदिर से भक्त कलश में जल लाने के लिए ढाक - ढोल - मंजीरों के साथ बड़ा बांध तालाब पहुंचे. लोगों में काफी उत्साह नजर आया, वे माता रानी की भक्ति में डूबे दिखे. तालाब से जल उठाकर वे वापस मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा की. हालांकि इस बार पूजा की तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति है पर भक्ति में कहीं कोई कमी नजर नहीं आई. मां दुर्गा के प्रति आस्था विश्वास चरम पर नजर आया.

पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा है दुमका, दुर्गा पूजा की रहती है काफी धूम

झारखंड की उपराजधानी दुमका पक्षिम बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण यहां दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से की जाती है. दुर्गा पूजा के लिए शहर और आसपास में 50 से अधिक स्थानों पर भव्य और आकर्षक पंडाल बनाया गया है. आज महासप्तमी पूजा बेलभरनी के आगमन के साथ मां दुर्गा की पूजा का विधिवत शुभारंभ हो गया, जो इस बार तीन दिनों तक चलेगी. सुबह तीन बजे से ही लोग मां दुर्गा के आह्वान को लेकर उत्साहित दिखे और ढाक की ताल पर मां दुर्गा का आगमन हुआ.

दुमका में दुर्गा पूजा की धूम (ईटीवी भारत)

दुमका के दुर्गा स्थान में भक्तों की उमड़ी भीड़

दुमका का दुर्गा स्थान मंदिर आस्था का केंद्र माना जाता है. लगभग 160 वर्षों से यहां पूजा हो रही है. आज यहां मां दुर्गा का विधिवत पूजा आरंभ हुआ. यहां बांग्ला पद्दति से पूजा अर्चना की जाती है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है. मां दुर्गा के आगमन के साथ श्रद्धालुओं में काफी खुशी है और वे माता रानी से सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

बेल भरण कर लौटते भक्त (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

ये हैं डाल्टनगंज के मुख्य पूजा पंडाल, कहीं आदिवासी झलक तो कहीं बनाया गया बुर्ज खलीफा

खूंटी में दुर्गा पूजा की धूम, नवपत्रिका देवी को डोली में बैठाकर पंडालों तक ले गए भक्त

रामगढ़ में अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, भक्तों की उमड़ रही भीड़

Last Updated : Oct 10, 2024, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details