बस्तर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप वोट मांगने पहुंचे डोर टू डोर, आज थमेगा प्रचार - Door to door campaign - DOOR TO DOOR CAMPAIGN
बस्तर लोकसभा सीट पर आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन से एक दिन पहले मंगलवा को भाजपा प्रत्याशी पहली बार भोपालपट्नम पहुंचे और घर घर जाकर अपने लिए वोट मांगा.
बीजापुर: बस्तर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, बस्तर के दिग्गज नेता केदार कश्यप और भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया.
भाजपा के दिग्गजों के साथ महेश कश्यप
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद भी भाजपा का प्रचार भोपालपटनम ब्लॉक में थमा हुआ था. जिसके बाद मंगलवार को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भोपालपटनम का रुख किया. नगर में पहली बार आए महेश कश्यप, मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का कार्यकर्ताओं ने हेलीपेड पर जोरदार स्वागत किया. अपने प्रत्याशी को देख कार्यकर्ता भी जोश में नजर आए.
महेश कश्यप ने शिव मंदिर में पूजा कर शुरू किया कैंपेन:भोपालपटनम ब्लॉक में प्रचार में आए महेश कश्यप ने सबसे पहले शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर अपना प्रचार अभियान शुरू किया. मंदिर से फॉरेस्ट नाका तक घर घर और बाजार पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. महेश कश्यप के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा हुआ था. अब की बार 400 पार के नारे लेकर कार्यकर्ता घूम रहे थे.
बस्तर में 19 अप्रैल को वोटिंग:बस्तर की लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इसके लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी अपना दम लगा रहे हैं. बीते दिनों पीएम मोदी ने बस्तर में सभा की तो राहुल गांधी ने भी कवासी लखमा के लिए वोट मांगा.