नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद केथाना कविनगर क्षेत्र से लूट की बड़ी घटना सामने आई है. दरअसल, एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घरेलू नौकर ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनके घर में लूटपाट की. पीड़ित के अनुसार, घटना के समय वह अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद थे. इसी दौरान नौकर और उसके साथियों ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर कारोबारी दंपति को बंधक बनाकर रखी नकदी और ज्वेलरी लूटकर मौके से फरार हो गए.
पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर थाना कविनगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. फिलहाल, पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.