दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बंधक बनाकर कारोबारी दंपति से लाखों की लूट, घरेलू नौकर ने साथियों संग दिया वारदात को अंजाम - KAVI NAGAR ROBBERY

कविनगर क्षेत्र में घरेलू नौकर ने साथियों संग घर में की लाखों की लूट, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

गाजियाबाद में बंधक बनाकर कारोबारी दंपति से लाखों की लूट
गाजियाबाद में बंधक बनाकर कारोबारी दंपति से लाखों की लूट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2025, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद केथाना कविनगर क्षेत्र से लूट की बड़ी घटना सामने आई है. दरअसल, एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घरेलू नौकर ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनके घर में लूटपाट की. पीड़ित के अनुसार, घटना के समय वह अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद थे. इसी दौरान नौकर और उसके साथियों ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर कारोबारी दंपति को बंधक बनाकर रखी नकदी और ज्वेलरी लूटकर मौके से फरार हो गए.

पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर थाना कविनगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. फिलहाल, पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

गाजियाबाद में बंधक बनाकर कारोबारी दंपति से लाखों की लूट (ETV BHARAT)

घटनास्थल की जांच जारी:सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घरेलू नौकर लंबे समय से पीड़ित के घर में काम कर रहा था. पुलिस का मानना है कि वारदात के पीछे पहले से योजना बनाई गई थी. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देने या आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को उचित इनाम देने की घोषणा की है. बता दें, पुलिस की कई टीमें फिलहाल आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:

  1. DELHI: क्राइम ब्रांच ने तीन फर्जी पुलिसवालों को दबोचा, हनीट्रैप में लोगों को फंसाकर करते थे वसूली
  2. साइबर ठगी का हो गए हैं शिकार तो फॉलो करें ये स्टेप्स, जानें कैसे वापस मिलेगा पैसा
  3. Delhi: अपहरण और हत्या के आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 2009 से था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details