उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला से लापता किशोरी एमपी से बरामद, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल - Missing minor girl found in MP - MISSING MINOR GIRL FOUND IN MP

Missing Minor Girl Found In MP डोईवाला पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की को एमपी से बरामद किया है. पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर कर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Missing Minor Girl Found In MP
किशोरी को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 13, 2024, 5:58 PM IST

डोईवाला: देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले शख्स को डोईवाला पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से किशोरी को बरामद किया है. आरोपी मध्य प्रदेश का ही रहना वाला है. जबकि डोईवाला में दिहाड़ी मजदूरी करने आया था.

जानकारी के मुताबकि, डोईवाला निवासी किशोरी के पिता ने 1 जून को अपनी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री के गायब होने की सूचना डोईवाला पुलिस से की थी. शिकायत में किसी व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण की भी शिकायत की गई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को दिखाते हुए टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की.

डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. नाबालिक से संबंधित कई लोगों के जानकारी लेते हुए पूछताछ भी की, साथ ही मुखबिर तंत्र को अलर्ट भी किया. इस बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई भी की. इसी बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए किशोरी के एमपी में होने की जानकारी मिली. मुखबिर की सूचना पर डोईवाला पुलिस ने 12 जून को कस्बा बैराड़ जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश से 22 वर्षीय आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया गया. जबकि आरोपी के कब्जे से किशोरी को भी बरामद किया.

कोतवाल प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश का ही रहने वाला है. डोईवाला में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करने आया था. आरोपी के खिलाफ धारा 376 भारतीय दंड संहिता 3/4 पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःआईटीबीपी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details