समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. एक 10 साल की बच्ची को कुत्ते ने नोंच नोचकर मार डाला. घटना जिले के विभूतिपुर प्रखंड के चोचाही गांव की बतायी जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
कुत्तों के झुंड ने किया हमला: बच्ची की पहचान भरपुरा पटपारा पंचायत के चोचाही गांव निवासी मनोज यादव की दस वर्षीय पुत्री रेशमा के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की माने तो मंगलवार की शाम बच्ची अपने घर के निकट खेल रही थी. इसी दौरान आवारा कुत्तों का एक झुंड वहां पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया.
इस्पताल पहुंचने से पहले मौत: कुत्ते के हमले से बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन जब तक लोग दौड़कर पहुंचते तब तक कुत्तों ने बच्ची को कई जगहों पर नोंच कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जबतक लोग उस घायल बच्ची को अस्पताल लेकर पंहुचे तबतक उसकी मौत हो गयी थी.