अलवर: 12 दिनों के बाद एक बार फिर खैरथल में श्वान के आतंक के चलते एक तीन वर्षीय बच्ची गंभीर गंभीर घायल हो गई. शाहपुर गांव में एक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी कि इसी दौरान एक स्वान घूमता हुआ आया और बच्ची पर हमला बोल दिया. इससे बच्ची के सिर व आंख पर गंभीर जख्म हो गए. घटना के बाद परिजन घायल अवस्था में बच्ची को खैरथल के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बच्ची को अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
बच्ची के चाचा मुबारिक ने बताया कि उसके भाई की लड़की जानिस्ता (3 वर्ष) अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान गांव का एक श्वान आया और बच्ची पर हमला कर दिया. श्वान ने बच्ची के सिर व आंख पर नोचा, जिससे वह गंभीर घायल हो गई. घटना का पता लगते ही उसे खैरथल के सेटेलाइट अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल बच्ची को रेफर कर दिया व इस मामले में सर्जन से राय लेने की बात कही. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर अलवर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए.
डॉक्टर नेहा शर्मा (ETV Bharat Khairthal) पढ़ें :खौफनाक! 7 साल की बच्ची पर श्वानों का हमला, चमड़ी सहित बाल उखाड़े, आंत बाहर आ गई - DOG ATTACK
डॉक्टर नेहा शर्मा ने बताया कि कुछ देर पहले अस्पताल में एक डॉग बाइट का केस आया था. यह बच्ची 3 साल की है, जिसे एक श्वान ने सिर व आंख पर नोच कर गंभीर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि बच्ची के आंख के पास बड़ा घाव था, घायल बच्ची को इमरजेंसी में उपचार दिया गया. चिकित्सकों की ओर से सीरम व वैक्सीन भी बच्ची को दे दी गई है. इसके बाद बच्ची को अलवर में उपचार के लिए रेफर कर दिया. कारण है कि डॉग बाइट के केस में जख्मों को बंद नहीं किया जाता, क्योंकि बंद करने पर इंफेक्शन बढ़ने की संभावना रहती है.
इसके लिए अलवर में सर्जन से राय लेने की सलाह दी गई है. डॉक्टर नेहा शर्मा कहा कि बच्ची के चोट गंभीर हैं, यदि सर्जन कहेंगे कि इसे बंद करना है तो वह प्रक्रिया वहां पूरी की जाएगी. गौरतलब है कि 12 दिन पहले खैरथल के ही एक गांव में कुछ स्वानों ने एक 7 वर्ष की बच्ची पर हमला कर दिया था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी.