चित्तौड़गढ़.जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नाकाबंदी के दौरान एक तेल के टेंकर से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 16 क्विटंल 97 किलो डोडाचूरा पकड़ा गया जिसकी ब्लैक मार्केट में कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी गई है. इस मामले में जोधपुर जिले के चालक को गिरफ्तार किया गया है. इस साल तस्करी के खिलाफ सदर पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी निरीक्षक विरेन्द्रसिंह के निर्देश पर पुलिस उप निरीक्षक भगवत सिंह मय जाप्ता द्वारा तड़के नीमच-चित्तौड़गढ हाइवे रोड पर नाकाबन्दी की गई. इस दौरान नीमच की तरफ से एक तेल का टेंकर आया. जिसको चैक करने के लिए रुकवाना चाहा, तो चालक ने अपने वाहन की गति बढ़ा दी.
पढ़ें:कपास की खल के आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, साढ़े तीन करोड़ रुपए का अवैध डोडाचूरा पकड़ा