शिमला: आईजीएमसी में चल रही चिकित्सकों की हड़ताल मुख्यमंत्री से मिलने के बाद खत्म हो गई है. आज से नियमित रूप से ओपीडी शुरू हो जाएगी. कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप व हत्याकांड के बाद डॉक्टरों ने हिमाचल प्रदेश में प्रदर्शन किया था. जिसके वजह से प्रदेश में बीते 4 दिनों ने स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हुई थीं. ओपीडी में इलाज बंद था. मरीजों के नियमित ऑपरेशन नहीं हो रहे थे. अस्पतालों में केवल आपातकालीन सेवाएं ही चल रही थीं.
गौरतलब है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. कोलकाता रेप व हत्याकांड के बाद डॉक्टरों का आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा था.
शिमला सहित प्रदेश के सभी अस्पतालों में रोजाना लोग उपचार के लिए पहुंच रहे थे लेकिन ओपीडी में डॉक्टरों के नहीं बैठने से मरीजों को बिना उपचार के लिए वापस लौटना पड़ रहा था. ऐसे में इमरजेंसी वार्ड के बाहर कतारें लगी थीं.