छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस, धमतरी के डॉक्टरों ने सड़क पर बोला हल्ला - doctors strike in Dhamtari - DOCTORS STRIKE IN DHAMTARI

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस के विरोध में धमतरी के डॉक्टरों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान जिले में इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाएं ही बहाल रही. मरीजों को इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

doctors strike in Dhamtari
डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 9:07 PM IST

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस (ETV Bharat)

धमतरी: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर का विरोध धमतरी में भी देखने को मिला. धमतरी के डॉक्टरों ने घटना के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने चिकित्सकों के प्रोटेक्शन को लेकर नियम लाने के साथ ही मृतका के परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.

पूरे देश में हो रहा विरोध: कोलकाता में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना का पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है. इस बीच पूरे देश में डॉक्टरों ने शनिवार को बंद का आह्वान किया है. शनिवार को पूरे देश के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. ये सभी कोलकाता की घटना के विरोध में कई जगह प्रदर्शन करते भी नजर आए. लेडी डॉक्टर के साथ जघन्य घटना के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

"जिस तरह से डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, ये एक लोकतांत्रिक देश के लिए उचित नहीं है. सरकार की ओर से लगातार डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग उठाई जाने के बाद भी इस दिशा में कार्रवाई न होने से आईएमए में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. ऐसे में डॉक्टर ने अपने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जगाने की कोशिश की है." -प्रदर्शनकारी डॉक्टर

धमतरी में निकाली गई रैली:अपराधी को फांसी दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने धमतरी में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चिकित्सकों ने रैली भी निकाली.धमतरी के रत्नाबांधा चौक से विरोध प्रदर्शन रैली निकली गई. ये रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जिला अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने शासन को अपनी मांगों से अवगत कराने की रणनीति बनाई. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जूनियर और रेजीडेंट डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया.

गरियाबंद में कोलकाता लेडी डॉक्टर के समर्थन में प्रदर्शन, मेडिकल एक्ट में संशोधन की मांग - Kolkata Lady Doctor
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस, बस्तर में चिकित्सकों का बंद, अस्पतालों में लटका ताला - Kolkata doctor rape murder case
रामानुजगंज अस्पताल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, कोलकाता दुष्कर्म पीड़िता के लिए मांगा इंसाफ - Kolkata Lady Doctor rape case

ABOUT THE AUTHOR

...view details