नई दिल्ली:दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. तीन साल पहले एक महिला के शरीर में सिलाई की मशीन की सुई घुस गई थी. लेकिन, जब उनके शरीर में सुई घुसी थी तब उन्होंने सोचा था कि सुई निकल गई होगी. उन्हें इस बात का पता ही नहीं चला कि सुई मांसपेशियों के अंदर चली गई है और यह उनके लिए पीड़ादायक हो सकती है. उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया.
सर गंगाराम अस्पताल में हुई सर्जरी:कूल्हे में दर्द की वजह से महिला सालों से परेशान थी. डॉक्टर ने एक्स-रे किया तो पता चला कि महिला के मांसपेशी में सुई धंसी हुई है. इसे निकलवाने के लिए वह कई अस्पताल गई. लेकिन कई कारणों से डॉक्टरों ने सर्जरी करने से इनकार कर दिया. कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं था. अंत में सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने सुई को निकालने के लिए सी-आर्म मशीन की सहायता ली, जो एडवांस्ड मेडिकल इमेजिंग इक्विपमेंट है.
कूल्हे में कैसे घुसी सुई?महिला ने बताया कि एक दिन उन्होंने अपनी सुई बिस्तर पर रख दी थी. वह कुछ और करने के लिए खड़ी हुई लेकिन, अचानक फिसल गई और बिस्तर पर ही सुई के ऊपर गिर गई. उसे तेज़ दर्द महसूस हुआ और एहसास हुआ कि ज़रूर कुछ गड़बड़ है. सुई का आधा हिस्सा टूटकर बिस्तर पर था. उसने सोचा कि बाकी आधा हिस्सा कमरे में कहीं टूट कर गिर गया होगा.