दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला के शरीर में तीन साल से अटकी थी सुई, डॉक्टरों ने सूझबूझ से की जटिल सर्जरी - Sewing needle found in women Delhi - SEWING NEEDLE FOUND IN WOMEN DELHI

Sewing needle found in women body Delhi:दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के कूल्हे में तीन साल से दर्द था. जब वह डॉक्टर के पास पहुंची तो पता चला कि उसके कूल्हे में टूटी हुई सुई अटकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 1:55 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. तीन साल पहले एक महिला के शरीर में सिलाई की मशीन की सुई घुस गई थी. लेकिन, जब उनके शरीर में सुई घुसी थी तब उन्होंने सोचा था कि सुई निकल गई होगी. उन्हें इस बात का पता ही नहीं चला कि सुई मांसपेशियों के अंदर चली गई है और यह उनके लिए पीड़ादायक हो सकती है. उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया.

सर गंगाराम अस्पताल में हुई सर्जरी:कूल्हे में दर्द की वजह से महिला सालों से परेशान थी. डॉक्टर ने एक्स-रे किया तो पता चला कि महिला के मांसपेशी में सुई धंसी हुई है. इसे निकलवाने के लिए वह कई अस्पताल गई. लेकिन कई कारणों से डॉक्टरों ने सर्जरी करने से इनकार कर दिया. कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं था. अंत में सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने सुई को निकालने के लिए सी-आर्म मशीन की सहायता ली, जो एडवांस्ड मेडिकल इमेजिंग इक्विपमेंट है.

कूल्हे में कैसे घुसी सुई?महिला ने बताया कि एक दिन उन्होंने अपनी सुई बिस्तर पर रख दी थी. वह कुछ और करने के लिए खड़ी हुई लेकिन, अचानक फिसल गई और बिस्तर पर ही सुई के ऊपर गिर गई. उसे तेज़ दर्द महसूस हुआ और एहसास हुआ कि ज़रूर कुछ गड़बड़ है. सुई का आधा हिस्सा टूटकर बिस्तर पर था. उसने सोचा कि बाकी आधा हिस्सा कमरे में कहीं टूट कर गिर गया होगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में लू ने ली बिहार के एक मजदूर की जान, 107 डिग्री बुखार में हुई मौत

कई दिनों तक उन्होंने सुई के लापता टुकड़े की तलाश की. उसे यकीन हो गया कि वह टुकड़ा कहीं गिर गया है हालांकि, उसे लगातार अपने कूल्हे में दर्द महसूस होता था, जो वर्षों से बढ़ता जा रहा था. परेशान होकर महिला डॉक्टर के पास पहुंची तो पता चला कि टूटी सुई का टुकड़ा गायब नहीं हुआ बल्कि उसके कूल्हे में है.

डॉक्टरों ने सूझबूझ से की जटिल सर्जरी:ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने कहा कि यह जटिल ऑपेरशन था. ऑपरेशन के दौरान हमें कई बार एक्स-रे लेना पड़ा, ताकि कन्फर्म किया जा सके कि सुई कहां है. हालांकि डॉक्टर सुई को निकालने में कामयाब रहे. डॉक्टर ने यह भी कहा कि हमें छोटी-छोटी दिक्क्तों को इग्नोर नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-भीषण गर्मी से बीमार हो रहे दिल्ली के लोग, अस्पतालों में आने लगे डिहाइड्रेशन के मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details