जयपुर :प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल ने एक बार फिर चिकित्सा के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है. डॉक्टरों ने 2 दिन बिना सोए कड़ी मेहनत के बाद बाड़मेर निवासी पूजा सैन का सफल हार्ट ट्रांसप्लांट कर नया जीवनदान दिया. उनके हार्ट ट्रांसप्लांट की जटिल प्रक्रिया ने पूरे राज्य में चिकित्सा सेवाओं के उच्चतम स्तर का उदाहरण पेश किया है.
प्रदेश के चिकित्सकों ने बाड़मेर निवासी पूजा सैन को नया जीवनदान दिया है. पूजा सैन की सफल हार्ट सर्जरी एसएमएस अस्पताल में की गई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सैन का हार्ट पूरी तरह डैमेज हो चुका था, जिसके बाद चिकित्सकों ने परिजनों को हार्ट ट्रांसप्लाट करने की सलाह दी थी. ऐसे में डॉक्टर्स की सलाह पर परिजनों ने पूजा के हार्ट ट्रांसप्लाट के लिए अनुमति दी. परिजनों की अनुमति के बाद एसएमएस कॉलेज के प्राचार्य दीपक माहेश्वरी ने कागजी कार्रवाई पूरी कर जयपुर की टीम सुबह जोधपुर के लिए रवाना हुई। जिसके बाद हार्ट को जोधपुर से जयपुर एयरपोर्ट लाया गया और फिर पुलिस की मदद से जयपुर एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसएमएस अस्पताल तक लाया गया.