ETV Bharat / state

राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी, NIFT जोधपुर के छात्रों ने की डिजाइन, चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ से प्रेरित - RAJASTHAN ROYALS NEW JERSEY

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए नई जर्सी लॉन्च की, जिसे निफ्ट जोधपुर के छात्रों ने डिजाइन किया है.

राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी
राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी (ETV Bharat Johdpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 9:32 AM IST

जोधपुर : आईपीएल 2025 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम नई जर्सी में नजर आएगी. टीम की नई जर्सी लॉन्च हो चुकी है और यह खास बात है कि इसे राजस्थान में ही डिजाइन किया गया है. राजस्थान रॉयल्स की जर्सी को NIFT जोधपुर के 11 छात्रों और तीन फैकल्टी मेंबर्स ने मिलकर डिजाइन किया है.

जर्सी का डिजाइन चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ से प्रेरित है जो हमेशा विजय का प्रतीक माना जाता है. जर्सी का फ्रंट गुलाबी (पिंक) रंग में है, जबकि स्लीव्स नीले रंग के हैं. फ्रंट पर विजय स्तंभ की डिजाइन उकेरी गई है. इस जर्सी का अनावरण राजस्थान रॉयल्स के हैंड कोच राहुल द्रविड़ ने किया. NIFT के निदेशक प्रो. जी. हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि राजस्थान की विरासत पर काम करना हमारे लिए गर्व की बात है. हमारे छात्रों के लिए यह एक प्रेरणादायक अनुभव रहा और हमें उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें ऐसे और मौके मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी आई सामने, फर्स्ट लुक ने बनाया फैंस को दीवाना

NIFT के छात्रों ने की तैयार : राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नई जर्सी डिजाइन करने का प्रोजेक्ट निफ्ट को दिया था. इसे पूरा करने की जिम्मेदारी डॉ. रुचि खोलिया, अदिति मेड़तिया और श्वेता को दी गई थी. इनकी टीम में 11 छात्र थे, जिनमें नंदनी यादव, माधुरी, अनुष्का, राजलक्ष्मी, मेधा जैन, आर्यन यदुवंशी, निष्ठा केसवानी, विलोमी शाह, मान्या भाटिया और श्रेया भाटिया शामिल थे. कई महीनों की मेहनत के बाद यह डिजाइन तैयार हुआ.

चित्तौड़ का विजय स्तंभ : चित्तौड़गढ़ में स्थित विजय स्तंभ राजस्थान की स्थापत्य कला का बेहतरीन उदाहरण है. इसे 1448 में महाराणा कुंभा ने गुजरात विजय की याद में बनवाया था. यह नौ मंजिला स्तंभ विजय का प्रतीक माना जाता है और राजपूत सेनाओं की साहस और एकता का प्रतीक है. राजस्थान पुलिस का लोगो भी विजय स्तंभ से प्रेरित है, जो 'विविधता में एकता' का संदेश देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.