जयपुर. मौसम विभाग की जयपुर केंद्र की निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश भागों में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से बीकानेर संभाग, जयपुर और भरतपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में आज 25 और बुधवार 26 फरवरी को भी दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है. वर्तमान में अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहे हैं. 27 फरवरी से एक नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से गंगानगर , हनुमान गढ़ , चूरू , झुंझुनूं , सीकर, अलवर और भरतपुर में बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
सोमवार को रहा तापमान का यह हाल : सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में 34.1, जालोर में 33.9, पाली में 32.1, जोधपुर में 33.2, बीकानेर में 32 और चित्तौड़गढ़ में 32.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. कल इन सभी शहरों में अधिकतम तापमान औसत से ऊपर दर्ज हुआ है. जबकि करौली और बारां में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
राजस्थान मौसम अपडेट: 25 फरवरी pic.twitter.com/9Ol53d45ux
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) February 25, 2025
तापमान में होगी 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी : मौसम विभाग ने राज्य में 26 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान कुछ शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने की संभावना है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और 1-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम साफ रहा और तेज धूप रही. अलवर, सीकर, कोटा, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, नागौर, फतेहपुर, दौसा, करौली, अजमेर और जयपुर में दिन के तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले कल शहरों के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. दौसा, करौली, हनुमानगढ़, सीकर, अलवर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ.