उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर ने मांग में सिंदूर भरकर बनाए संबंध, फिर करने लगा शादी से इंकार, मेट्रिमोनियल साइट पर तय हुआ था रिश्ता - Doctor raped - DOCTOR RAPED

प्रयागराज में डॉक्टर ने लेडी डॉक्टर की मांग में सिंदूर भरने के बाद शादी का भरोसा देकर किया रेप. फिर शादी से करने लगा इंकार.

DOCTOR RAPED
DOCTOR RAPED

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 8:03 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज जिले में एक डॉक्टर ने पहले तो महिला डॉक्टर को होटल बुलाया फिर मांग में सिंदूर भरकर शादी करने का भरोसा देकर रेप किया. बाद में शादी से इंकार करने लगा. पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाने की मांग की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. उसके बाद महिला पहुंची पुलिस कमिश्नर ऑफिस. जहां उसकी आपबीती सुनने के बाद अफसरों ने एक्शन लेने के निर्देश दिए. जिसपर सिविल लाइन थाने में आरोपी और उसके माता पिता के साथ ही मामा और चाचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया.

महिला डॉक्टर का आरोप है कि, मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए उसकी डॉक्टर उत्कर्ष सिंह से जान पहचान बनी. और उनके परिवार वालों ने बातचीत करके शादी तय कर दी. इसी के साथ अक्टूबर 2023 में उनकी सगाई और गोदभराई की रस्म भी पूरी कर ली गयी थी. साथ ही मार्च महीने में शादी की तारीख तय की गयी थी. उसी दौरान महिला डॉक्टर को शादी के जेवर पसंद करवाने के नाम पर एमपी से प्रयागराज बुलाया गया और होटल में रुकवाया गया.जहां उत्कर्ष सिंह ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी का वादा किया और उसके साथ संबंध स्थापित किया.

उसके बाद उत्कर्ष ने बताया कि, उसके घरवाले शादी से मना कर रहे हैं. इसी बीच उसकी तबीयत बिगड़ी और जांच में वह गर्भवती निकली. जिसकी जानकारी देने के बाद उत्कर्ष और उसके घरवाल शादी के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके बाद उसने पुलिस की शरण ली. वहीं आरोपी डॉक्टर उत्कर्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि, महिला डॉक्टर के आरोप झूठे हैं. और उसने गर्भवती होने का झूठा आरोप लगाया है. एसीपी सिविल लाइंस श्वेताभ पांडेय का कहना है कि, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें : गोदभराई के बाद कांस्टेबल ने मंगेतर से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल; शादी से इनकार - CONSTABLE RAPED FIANCEE

ABOUT THE AUTHOR

...view details