हापुड़ः जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. डॉक्टर ने टांके लगाने के बाद युवती के सिर में ही टांके लगाने वाली सूई को छोड़ दिया. जिससे युवती को सिर में भयंकर दर्द होने लगा. जब परिजन युवती को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और डॉक्टरों ने टांके खोलकर देखा तो सूई थी. जिसे देखकर परिजन और डॉक्टर के होश उड़ गए. इस पूरे मामले में हापुड़ सीएमओ ने जांच बैठा दी है.
पीड़ित परिजनों के मुताबिक, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी. जिसमें एक पक्ष के सियाकत खां की बेटी सितारा के सिर में डंडा लगने के कारण गंभीर चोट लग गई थी. पीड़िता को उपचार के लिए गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था.
सितारा की मां ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात शराब के नशे में धुत ने डॉक्टर ने बेटी के सिर में टांके लगाने के बाद घर भेज दिया. घर लौटने पर बेटी के सिर में पहले से अधिक दर्द होने लगा. हालत गंभीर होने लगी तो एक निजी अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने जब पट्टी को खोलकर देखा तो युवती के सिर के अंदर टांके लगाने वाली सूई थी. जिसकी वजह से बेटी के सिर में भयंकर दर्द हो रहा था. निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने सुई निकालकर मरहम पट्टी कर दी, तब कहीं जाकर राहत मिली.