उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर ने टांके लगाने के बाद युवती के सिर में छोड़ दी सूई, हापुड़ के CHC में लापरवाही की हद - Hapur News - HAPUR NEWS

यूपी के हापुड़ में सरकारी डॉक्टर की की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य केंद्र पर युवती के सिर में टांका लगाने के बाद सूई अंदर ही छोड़ दी. जिससे युवती दर्द से तड़पने लगी. सीएमओ ने जांच बैठा दी है.

Etv Bharat
युवती के सिर में डॉक्टर ने छोड़ दी टांके वाली सूई. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 7:09 PM IST

हापुड़ः जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. डॉक्टर ने टांके लगाने के बाद युवती के सिर में ही टांके लगाने वाली सूई को छोड़ दिया. जिससे युवती को सिर में भयंकर दर्द होने लगा. जब परिजन युवती को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और डॉक्टरों ने टांके खोलकर देखा तो सूई थी. जिसे देखकर परिजन और डॉक्टर के होश उड़ गए. इस पूरे मामले में हापुड़ सीएमओ ने जांच बैठा दी है.

पीड़ित परिजनों के मुताबिक, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी. जिसमें एक पक्ष के सियाकत खां की बेटी सितारा के सिर में डंडा लगने के कारण गंभीर चोट लग गई थी. पीड़िता को उपचार के लिए गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था.

सितारा की मां ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात शराब के नशे में धुत ने डॉक्टर ने बेटी के सिर में टांके लगाने के बाद घर भेज दिया. घर लौटने पर बेटी के सिर में पहले से अधिक दर्द होने लगा. हालत गंभीर होने लगी तो एक निजी अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने जब पट्टी को खोलकर देखा तो युवती के सिर के अंदर टांके लगाने वाली सूई थी. जिसकी वजह से बेटी के सिर में भयंकर दर्द हो रहा था. निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने सुई निकालकर मरहम पट्टी कर दी, तब कहीं जाकर राहत मिली.

पीड़ित की मां और सीएमओ ने दी जानकारी (video Credit; ETV bharat)

वहीं, सीएमओ सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि ऐसा एक प्रकरण सामने आया है. जिसको लेकर दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. जैसे ही जांच कमेटी की रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सीएमओ ने कहा कि जनपद में शराब पीने वाला कोई डॉक्टर नहीं है. जिस डॉक्टर मंजीत के ऊपर आरोप लग रहे हैं, वह कभी शराब नहीं पीते हैं.

इसे भी पढ़ें-हापुड़ में मां-बेटी की गला दबाकर हत्या, बंद घर में कई दिनों से सड़ रहा था शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details