बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल, डॉक्टर को खदेड़ कर पीटा - Doctor beaten up in Nalanda Vims - DOCTOR BEATEN UP IN NALANDA VIMS

Nalanda Vims: बिहार शरीफ के नालंदा के विम्स पावापुरी में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा हुआ है. यहां मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ हाथापाई की. जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. हाथापाई अस्पताल के सीसीटीवी में कैद है गई. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा विम्स में हंगामा
नालंदा विम्स में हंगामा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 7:41 PM IST

नालंदा: नालंदा के विम्स में जमकर हंगामा की बात सामने आई है. यहां एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की है. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर को खदेड़कर पकड़ा और उसके साथ मारपीट की. मारपीट का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गई है. नाराज डॉक्टरों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी. जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

नालंदा विम्स में मरीजों का हंगामा:दरअसल, पावापुरी ओपी क्षेत्र के पुरी गांव निवासी स्व. कमला सिंह के (55) वर्षीय पुत्र सुनील सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इससे परिजन आक्रोशित हो गए और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ हाथापाई करने लगे.

"डॉक्टर के साथ मारपीट के आरोप में तीन लोगों को खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है. डॉक्टर से बातचीत की जा रही है. जल्द ही बातचीत के बाद कोई समाधान निकाल लिया जाएगा."-अरुण कुमार सिंह, कॉलेज सुपरिटेनडेंट

परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप:डॉक्टर से साथ मारपीट के बाद विम्स में अफरातफरी मच गई. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को मृत लाया गया था. परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र और पर्ची की मांग कर रहे थे. इस कारण मारपीट व हंगामा हो गया. वहीं परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गई.

तीन लोगों को खिलाफ केस: सूचना पाकर पहुंची पावापुरी सहायक थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक की ओर से आवेदन मिला है. इसमें तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ डॉक्टर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है.

कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी:दरअसल, कॉलेज में शनिवार को डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच हाथापाई हो गई थी. इसके बाद रविवार को नाराज डॉक्टरों की ओर से कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी गई. रविवार होने के कारण ओपीडी सेवा वैसे भी बंद रहती है, लेकिन इमरजेंसी सेवा चालू रहती है. अब सेवा बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें

CM नीतीश के गृह जिले में ISO प्रमाणित सदर अस्पताल का खस्ता हाल, स्वास्थ्य मंत्री के दावे के बावजूद सुविधाओं का अभाव

नालंदा: अस्पताल की सुविधाओं को लेकर डीएम की बैठक, दिये कई निर्देश

विम्स अस्पताल के ठंडे फर्श पर हुई प्रसूता की डिलिवरी, न स्ट्रेचर मिला न बेड, लापरवाही ने किया नवजात का वेलकम

नवादा में सोए युवक को मारी गोली, जख्मी हालत में पावापुरी के विम्स रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details