धमतरी:स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि डॉक्टर ने छात्राओं को गलत नियत से टच किया. छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी डॉक्टर को धरदबोचा. पुलिस के मुताबिक धमतरी जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया गया था. आरोपी डॉक्टर स्कूल में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में पहुंचा. आरोप है कि बच्चों की स्वास्थ्य जांच के दौरान छात्रा को गलत नियत से उसे छुआ.
बैड टच का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि घटना 7 अगस्त की है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ कैंप लगाया गया. हेल्थ कैंप में बच्चों की जांच की जा रही थी. छात्राएं जब डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर ने उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की, गलत नियत से बच्चियों को टच किया. पीड़ित छात्राओं ने इस बात की शिकायत की. 8 अगस्त को आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई गई.