उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के बच्छणस्यूं में युवक की सिर कटी लाश की पहचान के लिए होगा डीएनए टेस्ट, बंधक बनाए वन कर्मी छोड़े गए - DNA test of decapitated corpse

DNA test for identification of dead body in Rudraprayag रुद्रप्रयाग के बच्छणस्यूं में मिले युवक के सिर कटे शव का मामला अनसुलझा है. सिर का डीएनए सैंपल लिया गया है. उम्मीद है कि डीएनए सैंपल मामले का खुलासा कर देगा. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर और दो अन्य वन कर्मियों को बंधक बना लिया था. वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए कैमरा और पिंजरा लगाने के आश्वासन के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.

DNA test
रुद्रप्रयाग समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 6:50 AM IST

रुद्रप्रयाग: बीते दिनों बच्छणस्यूं क्षेत्र में हुई युवक की संदिग्ध मौत की गुत्थी अब भी सुलझ नहीं पाई है. रविवार को राजस्व पुलिस को जंगल में मिले युवक के सिर का सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने डीएनए सैम्पल लिया, ताकि मृतक के शरीर और सिर का मिलान हो सके. इधर, ग्रामीणों ने बंधक बनाए वन कर्मियों को बीती देर रात क्षेत्र में पिंजरा और कैमरा लगाने की शर्त पर छोड़ दिया.

राजस्व टीम की ओर से नौखू और गहड़खाल के बीच जंगल में मिले युवक के सिर को सोमवार को डीएनए सैम्पल के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने सिर का सैम्पल लिया, ताकि मृतक युवक से इसकी पहचान की जा सके कि यह वास्तव में उसी युवक का सिर है. स्थानीय निवासी विक्रम कंडारी ने बताया कि बीती देर रात बंधक बनाए गए डिप्टी रेंजर और दो अन्य वन कर्मियों को इस शर्त पर छोड़ दिया गया कि गहड़खाल के पास गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरा लगाएंगे.

वन विभाग ने सोमवार को गहड़खाल के पास कैमरे तो लगा दिए गए हैं, मगर पिंजरा अभी भी नहीं लगाया है. इधर, नौखू और गहड़खाल के ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें गुलदार का भय बना है. उन्होंने वन विभाग से शीघ्र क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है. डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि राजस्व की जांच रिपोर्ट के बाद वन विभाग कार्रवाई करेगा.

इससे पहले 27 अप्रैल को रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र में देवर गांव के पास एक महिला का शव क्षत विक्षत हालत में मिला था. उस घटना से सनसनी फैल गई थी. माना जा रहा था कि महिला पर किसी वन्य जीव ने हमला किया होगा. वहीं महिला की हत्या की आशंका भी जताई गई थी. अब युवक का धड़ से अलग सिर वाला शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के जंगल में मिली महिला की क्षत विक्षत लाश, हत्या की आशंका, पुलिस ने जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details