ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 13वें पुलिस महानिदेशक बने दीपम सेठ, गृह सचिव ने जारी किए आदेश

आईपीएस दीपम सेठ को उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी की जिम्मेदारी दी है. आईपीएस अशोक कुमार के सेवानिवृत्त के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है.

Uttarakhand new DGP Deepam Seth
उत्तराखंड के नए डीजीपी बने दीपम सेठ (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 23 minutes ago

देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के रूप में अब आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ जिम्मेदारी संभालेंगे. शासन में गृह सचिव शैलेश बगौली ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं. दीपम सेठ की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद से ही लगातार उनके पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनाती मिलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी. ऐसे में सोमवार को शासन ने कयासों को सच साबित करते हुए पुलिस महानिदेशक के रूप में दीपम सेठ को जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. वहीं दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक होंगे.

दीपम सेठ बनाए गए उत्तराखंड के नए डीजीपी: गौर हो कि उत्तराखंड पुलिस को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है. गृह विभाग ने दीपम सेठ को पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का आदेश जारी किया है. उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक के तौर पर स्थाई तैनाती को लेकर पिछले लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार के पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अभिनव कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया था.

Uttarakhand new DGP Deepam Seth
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शिष्टाचार भेंट करते नवनियुक्त डीजीपी (Photo-ETV Bharat)

गृह विभाग ने आदेश किया जारी: हालांकि यूपीएससी को सात अधिकारियों के नाम भेजे गए थे, जिसमें अभिनव कुमार का नाम भी शामिल था. लेकिन यूपीएससी ने तीन नाम के पैनल में उनका नाम शामिल नहीं किया, ऐसे में उनका पुलिस महानिदेशक पद से दावेदारी खत्म हो गई. जिसके बाद पैनल में पहले नंबर पर शामिल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को शासन ने पुलिस महानिदेशक के पद पर जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की.

Home Secretary issued orders
गृह सचिव ने जारी किए आदेश (Issued Uttarakhand Government)

केंद्र में मिली कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां: 1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के साथ ही केंद्र में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां में रहे थे. फिलहाल दीपम सेठ SSB में प्रतिनियुक्ति के तौर पर काम देख रहे थे, जबकि इससे पहले वह आइटीबीपी में भी IG के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे. दीपम सेठ ने उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देखी है. जबकि उत्तराखंड में भी विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को देखने के बाद दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे.
पढ़ें-उत्तराखंड में DGP पद की कमान संभाल सकते हैं IPS दीपम सेठ! प्रतिनियुक्ति खत्म होते ही चर्चाएं तेज

देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के रूप में अब आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ जिम्मेदारी संभालेंगे. शासन में गृह सचिव शैलेश बगौली ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं. दीपम सेठ की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद से ही लगातार उनके पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनाती मिलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी. ऐसे में सोमवार को शासन ने कयासों को सच साबित करते हुए पुलिस महानिदेशक के रूप में दीपम सेठ को जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. वहीं दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक होंगे.

दीपम सेठ बनाए गए उत्तराखंड के नए डीजीपी: गौर हो कि उत्तराखंड पुलिस को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है. गृह विभाग ने दीपम सेठ को पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का आदेश जारी किया है. उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक के तौर पर स्थाई तैनाती को लेकर पिछले लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार के पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अभिनव कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया था.

Uttarakhand new DGP Deepam Seth
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शिष्टाचार भेंट करते नवनियुक्त डीजीपी (Photo-ETV Bharat)

गृह विभाग ने आदेश किया जारी: हालांकि यूपीएससी को सात अधिकारियों के नाम भेजे गए थे, जिसमें अभिनव कुमार का नाम भी शामिल था. लेकिन यूपीएससी ने तीन नाम के पैनल में उनका नाम शामिल नहीं किया, ऐसे में उनका पुलिस महानिदेशक पद से दावेदारी खत्म हो गई. जिसके बाद पैनल में पहले नंबर पर शामिल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को शासन ने पुलिस महानिदेशक के पद पर जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की.

Home Secretary issued orders
गृह सचिव ने जारी किए आदेश (Issued Uttarakhand Government)

केंद्र में मिली कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां: 1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के साथ ही केंद्र में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां में रहे थे. फिलहाल दीपम सेठ SSB में प्रतिनियुक्ति के तौर पर काम देख रहे थे, जबकि इससे पहले वह आइटीबीपी में भी IG के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे. दीपम सेठ ने उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देखी है. जबकि उत्तराखंड में भी विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को देखने के बाद दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे.
पढ़ें-उत्तराखंड में DGP पद की कमान संभाल सकते हैं IPS दीपम सेठ! प्रतिनियुक्ति खत्म होते ही चर्चाएं तेज

Last Updated : 23 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.