देहरादून: प्रदेश में सड़क हादसे में आम और खास जान गंवा रहे हैं. जिसके बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. कांग्रेस ने बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सरकार और पुलिस की नाकामी बताया है. वहीं बढ़ते हादसों को लेकर प्रदेश सरकार व पुलिस व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में आ गई है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि यूकेडी के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलन त्रिवेंद्र सिंह पंवार का सड़क हादसे में असमय निधन हो गया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष और जनहित के मामलों पर खुलकर मुखर रहने वाले पंवार की मृत्यु ने पूरे प्रदेश को झझकोर दिया है. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए धस्माना ने कहा कि यह उत्तराखंड के जमीनी राजनीति से जुड़े नेता और एक आंदोलनकारी को खोना है.
उन्होंने इस हादसे को व्यक्तिगत क्षति नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए नुकसान बताया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार और पुलिस की घोर नाकामी को दर्शाता है, सड़क हादसे होने के बाद केवल आश्वासन मिलते रहते हैं. लेकिन हकीकत में सरकारी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं. सिस्टम की लापरवाही की वजह से इसका खामियाजा प्रदेशवासियों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है. कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग उठाई है कि तत्काल सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाए जाएं.
बता दें कि ऋषिकेश में देर रात सड़क हादसे में यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही सीएम धामी ने भगवान से त्रिवेंद्र पंवार समेत अन्य के परिजनों को कष्ट सहने की प्रार्थना की.
पढ़ें-ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, UKD नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 लोगों की मौत