पटना:राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में रेप फिर हत्या के मामले में आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. पिछले दिनों जलावन लेने अपने घर से निकली दो बच्चियों के साथ अलीपुर के रहने वाले शख्स के द्वारा दुष्कर्म और हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और दूसरी बच्ची पटना के एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस ने 36 घंटे के अंदर गांव की बच्चियों और लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
आरोपी का होगा डीएनए टेस्ट:पुलिस ने काफी पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, उसके द्वारा यह जुर्म कबूल भी किया गया था. वहीं अब इस घटना में नया मोड़ आ गया है. आरोपी के द्वारा पहले भी दो घटनाएं की जा चुकी है. जिसमें ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और 70 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला शामिल है. इन दोनों मामलों में पुलिस अब शख्स को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी वहीं कोर्ट ने डीएनए टेस्ट की अनुमति दे दी है. वहीं पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसे गंभीरता से लेते हुए बताया है कि एफएसएल की रिपोर्ट मिलने के बाद स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी.
"बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कोर्ट ने पिलहाल डीएनए टेस्ट की अनुमति दे दी है. एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद स्पीडी ट्रायल के जरिए आरोपा को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी."- राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना