दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो स्टेशनों पर प्रोडक्ट्स बेचेगा DMRC, मार्केट में मिलेंगे दिल्ली मेट्रो के ब्रांडेड कपड़े - DMRC WILL SELL ITS OWN BRAND - DMRC WILL SELL ITS OWN BRAND

DMRC WILL SELL ITS OWN BRAND: डीएमआरसी अपने राजस्व बढ़ाने के प्लान पर काम कर रही है. बाजारों में डीएमआरसी अपने ब्रांड नाम से उत्पाद उतारेगी.डीएमआरसी के अधिकारी इसकी तैयारी में जोर -शोर से जुटे है.इस संदर्भ में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल और मेट्रो के सीनियर जनरल मैनेजर की मीटिंग हुई.

DMRC की बाजार में उतरने की तैयारी
DMRC की बाजार में उतरने की तैयारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2024, 4:14 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) अपना राजस्व बढ़ाने के लिए अपने ब्रांड नाम से उत्पाद बाजारों में उतारने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कारोबारियों और कंपनियों से प्रस्ताव मांगा है. इस योजना में यदि कंपनियों और कारोबारियों ने दिलचस्पी दिखाई तो बाजार में डीएमआरसी ब्रांड के कपड़े सहित कई तरह के उत्पाद मिल सकते हैं.

राजस्व बढ़ाने के लिए व्यापारिक संस्थाओं, ट्रेडर्स और उद्यमियों से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों का मुलाकातों का दौर जारी है. इस संदर्भ में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के प्रतिनिधिमंडल और मेट्रो के सीनियर जनरल मैनेजर (प्रॉपर्टी बिजनेस) संजीव कुमार और सीनियर अधिकारी अमित डागर के बीच मीटिंग हुई.

CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो राजस्व बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. मेट्रो ने मार्केट एसोसिएशन्स, व्यापारियों और इंडस्ट्री से सुझाव मांगे हैं. अब तय शर्तों और करार के संग कोई भी अपने प्रोडक्ट पर दिल्ली मेट्रो का लोगो लगा सकता है. इसके लिए मेट्रो अपने परिसर में रियायती दरों पर काउंटर या स्पेस मुहैया कराएगा. कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, खिलौने, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, जूलरी आदि पर लोगो लगा सकते हैं.

मेट्रो स्टेशनों पर 109 दुकानों के ऑक्शन:दिल्ली मेट्रो में रोजाना 70 लाख यात्री सफर करते हैं. इसका लाभ व्यापारी उठा सकते हैं. अभी कई स्टेशनों पर खाने-पीने के स्टॉल हैं, जो अच्छे चल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो का दायरा 393 किमी है, लिहाजा कारोबारियों के पास काफी संभावनाएं हैं. अगले कुछ दिनों में मेट्रो स्टेशनों पर 109 दुकानें ऑक्शन होने वाली है. दुकानदारों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. मीटिंग में CTI के उपाध्यक्ष राजेश खन्ना और चांदनी चौक लोकसभा अध्यक्ष नईम राजा ने भी हिस्सा लिया.

मेट्रो स्टेशन पर प्रचार प्रसार की सुविधा:बृजेश गोयल के मुताबिक, मीटिंग में अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में करीब 150 मेट्रो स्टेशनों के नाम में तमाम संस्थाओं ने अपने नाम जोड़ लिए हैं. स्टेशन परिसर में नाम के आगे संस्था का नाम है. एनाउंसमेंट में भी संस्था और स्टेशन का नाम बोला जाता है. अभी भी कई स्टेशन खाली हैं. यदि कोई चाहे तो मेट्रो के संग करार करके मेट्रो स्टेशन में अपनी संस्था का नाम जुड़वा सकता है. मेट्रो के पास काफी पब्लिक स्पेस भी है. यदि कोई अपना बैंक्वेट हॉल जैसा कुछ खोलना चाहे, तो उसे भी जगह मिल सकती है.

जल्द बड़ी मीटिंग आयोजित कराएगा CTI :बृजेश गोयल ने बताया कि जल्द डीएमआरसी के अधिकारियों के संग CTI बड़ी मीटिंग करेगा. इसमें तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करेंगे. मेट्रो के अधिकारी अपनी स्कीम प्रेजेंटेशन के जरिए बताएंगे साथ ही व्यापारियों और उद्यमियों के सवालों के जवाब विस्तार से देंगे.

ये भी पढ़ें :डीएमआरसी ने जापानी कंपनी के सहयोग से 15 मेट्रो स्टेशनों पर ई-कचरा रीसाइक्लिंग बॉक्स किए लॉन्च

ये भी पढ़ें :गोल्डन लाइन पर 5 महीने में बनी 865 मीटर लंबी सुरंग, दिल्ली मेट्रो ने रचा इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details