नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार को भारत में ग्रीन बिल्डिंग मूवमेंट के लिए सीनियर फेलोशिप से सम्मानित किया गया है. बेंगलुरु में आयोजित भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) की 22वीं कांग्रेस में शुक्रवार को आईजीबीसी सीनियर फेलोशिप से उनको सम्मानित किया गया. डीएमआरसी के मुताबिक, यह न केवल डीएमआरसी में बल्कि विभिन्न भारतीय मेट्रो में संचालित ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए दिया गया.
इस दौरान बताया गया कि डॉ. कुमार ने भारत में ग्रीन बिल्डिंग मूवमेंट का सक्रिय रूप से समर्थन किया. इससे पहले मेट्रो सिस्टम के लिए विशेष रूप से कोई ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग सिस्टम नहीं था. इसके लिए 2024 में डीएमआरसी और आईजीबीसी ने मिलकर दुनिया का पहला ग्रीन सर्टिफिकेशन मानदंड बनाया, जो खास तौर पर मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) के लिए था. डीएमआरसी के अलावा भारत के अन्य मेट्रो (जैसे कोच्चि, नोएडा आदि) ने भी एमआरटीएस ग्रीन रेटिंग को अपनाया.