दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DMRC के MD डॉ. विकास कुमार को IGBC सीनियर फेलोशिप से किया गया सम्मानित - DMRC MD DR VIKAS KUMAR HONORED

- मेट्रो में ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए किया गया सम्मानित. - एमआरटीएस ग्रीन रेटिंग को कई मेट्रो ने अपनाया.

डीएमआरसी प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार
डीएमआरसी प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2024, 6:09 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार को भारत में ग्रीन बिल्डिंग मूवमेंट के लिए सीनियर फेलोशिप से सम्मानित किया गया है. बेंगलुरु में आयोजित भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) की 22वीं कांग्रेस में शुक्रवार को आईजीबीसी सीनियर फेलोशिप से उनको सम्मानित किया गया. डीएमआरसी के मुताबिक, यह न केवल डीएमआरसी में बल्कि विभिन्न भारतीय मेट्रो में संचालित ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए दिया गया.

इस दौरान बताया गया कि डॉ. कुमार ने भारत में ग्रीन बिल्डिंग मूवमेंट का सक्रिय रूप से समर्थन किया. इससे पहले मेट्रो सिस्टम के लिए विशेष रूप से कोई ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग सिस्टम नहीं था. इसके लिए 2024 में डीएमआरसी और आईजीबीसी ने मिलकर दुनिया का पहला ग्रीन सर्टिफिकेशन मानदंड बनाया, जो खास तौर पर मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) के लिए था. डीएमआरसी के अलावा भारत के अन्य मेट्रो (जैसे कोच्चि, नोएडा आदि) ने भी एमआरटीएस ग्रीन रेटिंग को अपनाया.

मेट्रो भवन कार्बन न्यूट्रल प्रमाणित: भारत में मेट्रो सिस्टम में ग्रीन कल्चर शुरू करने के प्रयास पहले से ही विभिन्न मेट्रो और आईजीबीसी के बीच कोऑपरेटिव प्रयासों से शुरू हो चुके हैं. फेज तीन के दौरान निर्मित डीएमआरसी के मेट्रो स्टेशनों को आईजीबीसी एमआरटीएस रेटिंग सिस्टम के अनुसार प्लेटिनम प्रमाणित किया गया है. इसके अलावा, इसके डिपो, रिसीविंग सब स्टेशन के साथ-साथ इसकी कॉलोनियों और कॉर्पोरेट मुख्यालय, मेट्रो भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में प्रमाणित किया गया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में, मेट्रो भवन को भी 'कार्बन न्यूट्रल' के रूप में प्रमाणित किया गया था. वहीं नोएडा में एक आवासीय कॉलोनी मेट्रो निकेतन को भी यही सर्टिफिकेशन मिला है.

यह भी पढ़ें-मेट्रो के फेज 4 के लिए 6 कोच वाला पहला ट्रेन सेट पहुंचा दिल्ली, जानिए इसके फीचर्स

यह भी पढ़ें-अब दिल्ली मेट्रो की ऐप से डायरेक्ट बुक कर सकेंगे 'बाइक टैक्सी', DMRC ने लॉन्च किया 'शीराइड्स' और 'राइडर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details