हल्द्वानी :उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सात शहरों में होना है, जबकि हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का समापन होगा. ऐसे में नेशनल गेम्स की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और खेल विभाग जुट गया है. इसी क्रम में आज जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
डीएम वंदना सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का किया निरीक्षण:जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खेल का भव्य समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है. जिसको देखते हुए खेल विभाग को सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दिन मानसून सीजन में हुई बारिश और आपदा से सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा था. सरकारी विभागों को हुए नुकसान के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया था. समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है.