देहरादून: राजधानी में निर्माण शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर अब मुकदमे दर्ज होंगे. रोड कटिंग कार्यों की मॉनिटिरिंग के लिए देहरादून डीएम ने क्यूआरटी (Quick Response Team) गठित की है. रोड कटिंग की शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर भी मुकदमे दर्ज होंगे.
निर्माण शर्तों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई: देहरादून में अनुमति के विपरीत कार्य करने की लगातार शिकायत मिलने के बाद डीएम ने ये आदेश जारी किए हैं. साथ ही कार्यों के लिए रात में दी गई अनुमति के विपरीत दिन में कार्य करने से आम जनता को असुविधा और क्षेत्र में दुर्घटना के खतरे की आशंका को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
देहरादून डीएम ने बनाई क्यूआरटी: बता दें कि देहरादून जिलाधिकारी ने अनुमति के विपरीत निर्माण कार्यों की शिकायत पर कड़ा एक्शन लेते हुए रोड कटिंग कार्यों की प्रभावी मॉनिटिरिंग के लिए क्यूआरटी का गठन कर लिया गया है. निर्माण कार्यों के लिए रात में दी गई अनुमति के के बजाय दिन में कार्य करने की शिकायतों और आम जनता को असुविधा सहित क्षेत्र में दुर्घटना के खतरे की आशंका को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सम्बन्धित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने एसडीएम कुमकुम जोशी, गौरव चटवाल, (रोस्टरवार), अधीक्षण अभियंता लोनिवि मुकेश परमार, एसपी यातायात मुकेश ठाकुर, सीओ यातायात पुलिस अनुज कुमार (रोस्टरवार) टीम बनाई है.
क्यूआरटी सदस्य खुद करेंगे मॉनिटरिंग:जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि गठित क्यूआरटी को रोड से सम्बन्धित कार्यों का समय-समय पर खुद निरीक्षण और परियोजना समन्वय समिति (रोड कटिंग) द्वारा जारी आदेशों शर्तों का पालन कराएंगे. साथ ही शर्तों का अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: