लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मडियांव फैजुल्लागंज में एक परिवार के लिए नए साल का दिन मातम में बदल गया. तेज रफ्तार डंपर ने जिलाधिकारी के अर्दली को कुचल दिया. उन्हें आनन फानन अस्पताल ले जाया गया. वहां से ट्रामा रेफर कर दिया गया. ट्रामा में डॉक्टरों ने धर्मराज (57 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, एडीएम और जिला प्रशासन के कई अन्य अफसर ट्रामा सेंटर पहुंचे.
राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह हादसा हो गया. धर्मराज (57 वर्ष) मूल रूप से उत्तराखंड पिथौरागढ़ के रहने वाले थे. यहां फैजुल्लागंज में रहते थे. रोजाना की तरह सुबह साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे. इस बीच पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर से धर्मराज डंपर के पहिए के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन फानन क्षेत्र स्थित हाईवे अस्पताल ले जाया गया. वहां से ट्रामा रेफर कर दिया गया.