ETV Bharat / state

सूबे के हजारों उद्यमियों को मिलने जा रही पहली फ्लेटेड फैक्ट्री, एक छत के नीचे बसेंगे कई उद्योग - KANPUR NEWS

कानपुर समेत सूबे के हजारों उद्यमियों को योगी सरकार की तरफ से पहली फ्लेटेड फैक्ट्री का तोहफा मार्च 2025 में मिल जाएगा.

ETV Bharat
यूपी में बनेंगी पहली फ्लेटेड फैक्ट्री (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:00 PM IST

कानपुर: औद्योगिक नगरी कानपुर समेत सूबे के हजारों उद्यमियों को योगी सरकार की ओर से पहली फ्लेटेड फैक्ट्री का तोहफा मार्च 2025 में मिल जाएगा. सरकार की ओर से इस नए मॉडल को कानपुर के दादा नगर में पहली बार बनाया गया है. उप्र लघु उद्योग निगम लिमिटेड (यूपीएसआईसी) इसका निर्माण कर रही है. यहां पर 80 प्रतिशत औद्योगिक इकाईयों का आवंटन किया जा चुका है. इस फ्लेटेड फैक्ट्री में 150 से अधिक औद्योगिक इकाईयों का संचालन पहली बार होगा. मुंबई समेत अन्य शहरों में इस मॉडल पर औद्योगिक इकाईयां संचालित हैं. हालांकि उप्र में उद्यमियों के लिए सरकार की ओर से यह एक नायाब तोहफा होगा. कानपुर में उद्यमी इस तरह के मॉडल की मांग काफी समय से कर रहे थे. सीएम योगी की मौजूदगी में इसका शुभारंभ मार्च 2025 में कराने की तैयारी है.

प्लग एंड प्ले के कांसेप्ट पर उद्यमी करेंगे काम: इस पूरे मामले को लेकर संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. उन्होंने बताया, कि केंद्र सरकार की एमएसई-सीडीपी स्कीम के तहत उप्र के अंदर कानपुर में पहली बार फ्लेटेड फैक्ट्री मॉडल बनकर तैयार है. यहां प्रदेश का कोई भी उद्यमी आकर अपनी औद्योगिक इकाई को स्थापित कर सकता है. उप्र में उद्यमी अब फ्लेटेड फैक्ट्री में प्लग एंड प्ले के कांसेप्ट पर काम करेंगे. यानी, उन्हें सिर्फ यहां अपना रॉ मैटीरियल और मशीनें लगानी होंगी. इसके बाद पहले दिन से ही उत्पादन शुरू हो सकता है. उन्होंने बताया, सरकार की ओर से 15 करोड़ का अनुदान भी फ्लेटेड फैक्ट्री मॉडल के लिए दिया गया है.

संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - यूपी में एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आएगी तेजी; एयरपोर्ट की होगी शुरुआत, हाई स्पीड ट्रेनें देंगी सफर को रफ्तार - DEVELOPMENT WORK IN UP

फ्लेटेड फैक्ट्री से जुड़े इन आंकड़ों को भी जानिए:
फ्लेटेड फैक्ट्री का कुल एरिया होगा- 6070 वर्गमीटर भूमि
फ्लेटेड फैक्ट्री इमारत की कुल मंजिलें - 5
फ्लेटेड फैक्ट्री में कुल औद्योगिक इकाईयों का संचालन होगा - 162
फ्लेटेड फैक्ट्री मॉडल की कुल लागत - 3819.27 लाख रुपये

यूपीएसआईसी अधीक्षण अभियंता प्रभात बाजपेई ने कहा, कानपुर में जो फ्लेटेड फैक्ट्री का मॉडल बन गया है, वहां आने वाले समय में एक छत के नीचे ढेरों उद्यमी एक साथ काम करते दिखेंगे. ऐसा पहली बार होगा. उद्यमियों को इससे अपने कारोबार को बढ़ाने में बहुत अधिक मदद मिलेगी.


यह भी पढ़ें - नए साल पर योगी सरकार का यूपी के इस जिले को 1533 करोड़ का 'गिफ्ट', सड़कें-नदियों के किनारे संवरेंगे, किसानों का भी फायदा - UP GOVERNMENT

कानपुर: औद्योगिक नगरी कानपुर समेत सूबे के हजारों उद्यमियों को योगी सरकार की ओर से पहली फ्लेटेड फैक्ट्री का तोहफा मार्च 2025 में मिल जाएगा. सरकार की ओर से इस नए मॉडल को कानपुर के दादा नगर में पहली बार बनाया गया है. उप्र लघु उद्योग निगम लिमिटेड (यूपीएसआईसी) इसका निर्माण कर रही है. यहां पर 80 प्रतिशत औद्योगिक इकाईयों का आवंटन किया जा चुका है. इस फ्लेटेड फैक्ट्री में 150 से अधिक औद्योगिक इकाईयों का संचालन पहली बार होगा. मुंबई समेत अन्य शहरों में इस मॉडल पर औद्योगिक इकाईयां संचालित हैं. हालांकि उप्र में उद्यमियों के लिए सरकार की ओर से यह एक नायाब तोहफा होगा. कानपुर में उद्यमी इस तरह के मॉडल की मांग काफी समय से कर रहे थे. सीएम योगी की मौजूदगी में इसका शुभारंभ मार्च 2025 में कराने की तैयारी है.

प्लग एंड प्ले के कांसेप्ट पर उद्यमी करेंगे काम: इस पूरे मामले को लेकर संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. उन्होंने बताया, कि केंद्र सरकार की एमएसई-सीडीपी स्कीम के तहत उप्र के अंदर कानपुर में पहली बार फ्लेटेड फैक्ट्री मॉडल बनकर तैयार है. यहां प्रदेश का कोई भी उद्यमी आकर अपनी औद्योगिक इकाई को स्थापित कर सकता है. उप्र में उद्यमी अब फ्लेटेड फैक्ट्री में प्लग एंड प्ले के कांसेप्ट पर काम करेंगे. यानी, उन्हें सिर्फ यहां अपना रॉ मैटीरियल और मशीनें लगानी होंगी. इसके बाद पहले दिन से ही उत्पादन शुरू हो सकता है. उन्होंने बताया, सरकार की ओर से 15 करोड़ का अनुदान भी फ्लेटेड फैक्ट्री मॉडल के लिए दिया गया है.

संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - यूपी में एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आएगी तेजी; एयरपोर्ट की होगी शुरुआत, हाई स्पीड ट्रेनें देंगी सफर को रफ्तार - DEVELOPMENT WORK IN UP

फ्लेटेड फैक्ट्री से जुड़े इन आंकड़ों को भी जानिए:
फ्लेटेड फैक्ट्री का कुल एरिया होगा- 6070 वर्गमीटर भूमि
फ्लेटेड फैक्ट्री इमारत की कुल मंजिलें - 5
फ्लेटेड फैक्ट्री में कुल औद्योगिक इकाईयों का संचालन होगा - 162
फ्लेटेड फैक्ट्री मॉडल की कुल लागत - 3819.27 लाख रुपये

यूपीएसआईसी अधीक्षण अभियंता प्रभात बाजपेई ने कहा, कानपुर में जो फ्लेटेड फैक्ट्री का मॉडल बन गया है, वहां आने वाले समय में एक छत के नीचे ढेरों उद्यमी एक साथ काम करते दिखेंगे. ऐसा पहली बार होगा. उद्यमियों को इससे अपने कारोबार को बढ़ाने में बहुत अधिक मदद मिलेगी.


यह भी पढ़ें - नए साल पर योगी सरकार का यूपी के इस जिले को 1533 करोड़ का 'गिफ्ट', सड़कें-नदियों के किनारे संवरेंगे, किसानों का भी फायदा - UP GOVERNMENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.