कासगंज : यूपी के कासगंज में बैंक के एक असिस्टेंट मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. असिस्टेंट मैनेजर की पत्नी ने बैंक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने पति को बैंक में रविवार को छुट्टी न देने व टार्चर करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है.
पूरा मामला कासगंज जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है. परिजनों के मुताबिक, आकाश वर्मा (32) मूलरूप से दिल्ली इलाके के रोहिणी का रहने वाला था. युवक नगरिया में सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात था. जिसके चलते आकाश ने कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में ही एक मकान किराए पर ले रखा था. सोमवार को आकाश का शव बंद कमरे में मिला. घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मृतक असिस्टेंट बैंक मैनेजर आकाश वर्मा की पत्नी भावना ने बताया कि पति आकाश पर बैंक के काम का बहुत प्रेशर था, वह डिप्रेशन में रहते थे. अधिकारियों के द्वारा उन्हें रविवार को भी छुट्टी नहीं दी जाती थी, उन्हें लगातार टॉर्चर किया जा रहा था. 25 दिसंबर को भी छुट्टी होती है, लेकिन उस दिन भी वह काम पर गए थे. रोजाना रात में करीब 12:00 बजे उनका आना होता था.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने बताया कि आकाश ने आत्महत्या की है. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जाएगा. अगर मृतक की पत्नी की तरफ से कोई शिकायत की जाती है तो उसे पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : अतुल सुभाष केस अपडेट: पत्नी के खिलाफ मामला रद्द करने से हाई कोर्ट का इनकार - TECHIE ATUL SUBHASH CASE