हरिद्वार: 22 जुलाई से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले की तैयारियों और पार्किंग हेतु उपयोग में आने वाले बैरागी कैंप का जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने निराक्षण किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कांवड़ मेले को लेकर लाइट, शिविर और पेयजल के शेष रह गए कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में आज एक बार फिर कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर बैरागी कैंप और कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया गया. बैरागी कैंप की सफाई, प्रकाश और पार्किंग व्यवस्था को देखा गया. उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान बनाए जाने वाले टॉयलेट की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत हुई, ताकि शौचालय की लगातार सफाई होती रहे.