बांकाः बिहार के बांका में बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर एक डीजे वाहन के नहर में पलटने से उसपर सवार दो कर्मियों की मौत हो गयी. ड्राइवर भाग गया. बताया जाता है कि पुलिस से बचने के लिए डीजे वाहन चालक तेज रफ्तार में भाग रहा था. भागने के क्रम में ही वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा और उसमें सवार दो लड़के की मौत हो गई. पुलिस को देखकर ड्राइवर क्यों भागने लगा था, इस बारे में आशंका जतायी जा रही है कि वह नशे में होगा.
कैसे हुआ हादसाः जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के किफायतपुर ग्राम निवासी मुकेश पासवान के घर से शनिवार की रात डीजे वाहन बारात लेकर बांका के करहरिया गया हुआ था. बारात द्वार पर लगाकर किफायतपुर निवासी चालक राजेश पासवान वाहन को लेकर रजौन लौट रहा था. इसी क्रम में बांका के चांदन पुल पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर डीजे वाहन चालक तेज गति में भागने लगा. वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. मृतक की पहचान चपरा कोलहथा निवासी ओम कुमार और दीपक हरिजन के रूप में हुई है.
चालक वाहन से कूद कर फरारः नहर के वाहन में पलटते ही चालक राजेश पासवान वाहन से कूद कर फरार हो गया. जबकि वाहन में सवार दो नाबालिग डीजे कर्मी की दबकर मौत हो गई. इधर घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वाहन चालक राजेश पासवान ने कहा कि वाहन को लेकर लौटने के क्रम में बांका पुलिस उसका पीछा कर रही थी. पुलिस से बचने के क्रम में ही वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा. बांका टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.