गढ़वा: टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को मांग पत्र सौंपकर साउंड सिस्टम के ऊपर लगे प्रतिबंध में राहत दिलाने की मांग की है. सौंपे गए मांग पत्र में टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा गढ़वा जिले में शादी-विवाह सहित अन्य कार्यक्रम में साउंड बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हम सभी साउंड व्यवसायी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं और ध्वनि प्रदूषण नियम के अनुसार साउंड सिस्टम का संचालन के लिए रात दस बजे तक जिला प्रशासन से अनुमति चाहते हैं.
चार हजार लोग हो जाएंगे बेरोजगार
टेंट डेकोरेटर्स एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि एक साउंड व्यवसायी के साथ दस से अधिक लोग जुड़े होते हैं. साउंड सिस्टम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाने के बाद गढ़वा जिले के करीब चार सौ से अधिक टेंट डेकोरेटर्स से जुड़े हजारों लोग बेरोजगारी और भूखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं.
इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे
विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि उनके रहते किसी के साथ कोई नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के कुछ भ्रष्ट अधिकारी दोहरा चरित्र अपना रहे हैं. कुछ दिनों पहले जिला मुख्यालय के बगल में कल्याणपुर के एक होटल में वरिष्ट कलाकार अक्षरा सिंह के आयोजित कार्यक्रम में बड़े-बड़े साउंड सिस्टम और डीजे लगाया गया था. प्रशासन के नाक के नीचे साउंड सीमा की लिमिट को भी दरकिनार कर कार्यक्रम आयोजित किया गया.