जयपुर.देश-विदेश से गुलाबी नगरी घूमने आने वाले पर्यटकों को असुविधाओं का सामना नही करना पड़े इसको लेकर प्रदेश की भजन लाल सरकार गंभीर है. राज्य सरकार ने बजट में चार दिवारी शहर के हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. अब जल्द ही चार दिवारी की सूरत बदली हुई दिखाई देगी. बेतरतीब यातायात, जगह जगह फैला कचरा, लटके हुए वायर, बंद पड़ी रोड लाइट इस सभी खामियों को जल्द ही समाप्त कर लिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में आने वाले पर्यटकों के प्रवास को और अधिक खुशनुमा और सुविधा पूर्ण बनाने के लिए यहां की विरासत को कायम रखते हुए विकास कार्यों को किये जाने और पर्यटकों को होने वाली असुविधाओं के निराकरण के सम्बन्ध में आयोजित की गई बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बजट में 100 करोड़ का प्रावधान :उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि जयपुर में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है. यहां आने वाले पर्यटकों को लिए बेहतर सुविधायें विकसित हो इसके लिए कार्य किया जाना है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में चार दिवारी शहर के हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि शहर में कई स्थानों पर कचरा प्वाइंट बने हुए हैं जहां पर गंदगी देखने में आती हैं, इन कचरा प्वाइंट का समाधान किया जाना चाहिए. शहर की क्षतिग्रस्त लाइटों की मरम्मत की जाए इसके साथ ही हेरिटेज शैली से भवनों और बाजारों में की गई रौशनी (इल्युमिनेशन) मरम्मत और उनका सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित हो. डस्टबिन लगाने का कार्य किया जाए और शहर का विरुपन करने वाले पोस्टर बैनर हटाए जाए. दीया कुमारी ने कहा कि विरासत संग्रहालय (राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट) को इस तरह विकसित किया जाए, जिससे कि यहां पर कलाकार और शिल्पी अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर सके और वे अपने उत्पादों का विक्रय भी कर सके.