शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज दिवाली की खासी धूम है. राजधानी शिमला में भी धूमधाम के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. राजधानी के बाजार भी दिवाली पर पूरे तरीके से सजे हुए हैं. शहर के लोअर बाजार, राम बाजार, संजौली, ढली, पंथाघाटी, खलीनी, विकासनगर कई स्थानों पर बाजार पूरी तरीके से सजे हुए हैं. लोगों ने भी दिवाली को लेकर खूब खरीदारी की.
बाजारों में लगी खूब रौनक
दिवाली की पूर्व संध्या, बुधवार को भी दिन भर बाजारों में रौनक रही. वहीं, शाम के समय शहरवासियों ने अपने-अपने घरों को दीयों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया, जिससे शहर जगमगा उठा. शहर के बाजारों में बारूदी पटाखों की खरीदारी में लोगों का अधिक रूझान देखा गया. हर कोई स्काई शॉट सहित अन्य बारूदी पटाखे खरीदते हुए नजर आए. हिमाचल में सरकार के ग्रीन दीपावली आह्वान के बाद भी राजधानी में पटाखों की ब्रिकी पर कोई असर नहीं पड़ा. लोग हाथों-हाथ पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा शिमला में बाजारों में मिठाई की दुकानों में भी खासी भीड़ उमड़ी. इसके साथ ही आईस स्केटिंग रिंक में लगे पटाखा बाजार में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. यहां पर लोग बुधवार को दिनभर पटाखें की खरीदारी करते रहे. इसके अलावा गिफ्ट आइटम्स की भी जमकर बिक्री हुई. बाजारों में भीड़ को देखते हुए दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे.
मिट्टी के दीयों से रोशन हो रहे घर
शिमला में लोगों ने पूजा के लिए मिट्टी के दीये व घर की सजावट के लिए फूलों को प्राथमिकता दी है. इसके अलावा बर्तन की दुकानों और आभूषण की दुकानों पर भी लोगों की खूब भीड़ रही. वहीं, कृत्रिम दीपमालाओं समेत घरों को सजाने के लिए आकर्षक वस्तुओं की भी खरीदारी की गई. हालांकि लोगों ने ड्राई फ्रूट्स को मिठाइयों से अधिक प्राथमिकता दी. ड्राई फ्रूट्स बेचने वालों की इस दिवाली चांदी रही. हलवाइयों ने भी रंग बिरंगी और अलग तरह की मिठाइयों के स्टॉल अपनी दुकानों के बाहर सजाए हुए हैं.