हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में दिवाली की धूम, ग्रीन दीपावली पर भी सजी पटाखों की दुकानें

आज हिमाचल में दिवाली की खासी धूम है. राजधानी में पटाखों की दुकानें सज गई हैं.

DIWALI CELEBRATION IN SHIMLA
शिमला में दिवाली पर सजी दुकानें (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज दिवाली की खासी धूम है. राजधानी शिमला में भी धूमधाम के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. राजधानी के बाजार भी दिवाली पर पूरे तरीके से सजे हुए हैं. शहर के लोअर बाजार, राम बाजार, संजौली, ढली, पंथाघाटी, खलीनी, विकासनगर कई स्थानों पर बाजार पूरी तरीके से सजे हुए हैं. लोगों ने भी दिवाली को लेकर खूब खरीदारी की.

बाजारों में लगी खूब रौनक

दिवाली की पूर्व संध्या, बुधवार को भी दिन भर बाजारों में रौनक रही. वहीं, शाम के समय शहरवासियों ने अपने-अपने घरों को दीयों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया, जिससे शहर जगमगा उठा. शहर के बाजारों में बारूदी पटाखों की खरीदारी में लोगों का अधिक रूझान देखा गया. हर कोई स्काई शॉट सहित अन्य बारूदी पटाखे खरीदते हुए नजर आए. हिमाचल में सरकार के ग्रीन दीपावली आह्वान के बाद भी राजधानी में पटाखों की ब्रिकी पर कोई असर नहीं पड़ा. लोग हाथों-हाथ पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा शिमला में बाजारों में मिठाई की दुकानों में भी खासी भीड़ उमड़ी. इसके साथ ही आईस स्केटिंग रिंक में लगे पटाखा बाजार में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. यहां पर लोग बुधवार को दिनभर पटाखें की खरीदारी करते रहे. इसके अलावा गिफ्ट आइटम्स की भी जमकर बिक्री हुई. बाजारों में भीड़ को देखते हुए दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे.

मिट्टी के दीयों से रोशन हो रहे घर

शिमला में लोगों ने पूजा के लिए मिट्टी के दीये व घर की सजावट के लिए फूलों को प्राथमिकता दी है. इसके अलावा बर्तन की दुकानों और आभूषण की दुकानों पर भी लोगों की खूब भीड़ रही. वहीं, कृत्रिम दीपमालाओं समेत घरों को सजाने के लिए आकर्षक वस्तुओं की भी खरीदारी की गई. हालांकि लोगों ने ड्राई फ्रूट्स को मिठाइयों से अधिक प्राथमिकता दी. ड्राई फ्रूट्स बेचने वालों की इस दिवाली चांदी रही. हलवाइयों ने भी रंग बिरंगी और अलग तरह की मिठाइयों के स्टॉल अपनी दुकानों के बाहर सजाए हुए हैं.

रात 10 बजे के बाद पटाखों पर बैन

राजधानी में पटाखों की गूंज इस बार रात 10 बजे तक ही सुनने को मिलेगी. इसके बाद कोई भी पटाखे चलाते हुए नजर नहीं आएगा. डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पटाखे सिर्फ रात 10 बजे तक ही चलाए जाएं. दिवाली के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय व आगजनी की घटना से बचने के लिए लोग भरपूर सावधानी बरतें.

आगजनी से बचने के लिए करें ये काम

  • पटाखों की दुकान बनाने के लिए ज्वलनशील सामग्री का प्रयोग न करें.
  • आतिशबाजी की दुकानों में सुरक्षित दूरी रखें.
  • अधिकृत मानक गुणवत्ता की आतिशबाजी रखें.
  • आतिशबाजी दुकान मालिक किसी को भी दुकान के निकट आतिशबाजी न चलाने दें.
  • पटाखों की दुकान में धूम्रपान न करें.
  • दुकान में बिजली के लटकते हुए खराब या ढीले तार न छोड़े.
  • आतिशबाजी की दुकान के पास बिजली के बल्ब और पटाखों के बीच सुरक्षित दूरी रखें.
  • अग्निशमन विभाग के निर्देशों के अनुसार पानी, रेत की बाल्टी और अग्निशमन यंत्र तैयार रखें.

ये भी पढ़ें:जब राम से जुड़ी है दिवाली की परंपरा, तो लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों होती है ?

ये भी पढ़ें: मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, दिवाली पर घर आएगी सुख समृद्धि!

ABOUT THE AUTHOR

...view details