जयपुर: दिवाली के मौके पर देशभर के बाजारों में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है और भारतीय उत्पादों की भारी मांग के साथ बाजार में व्यवसायी बेहद उत्साहित हैं. सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर ने धनतेरस और दिवाली के अवसर पर शुद्ध चांदी-सोने के सिक्के जारी किए हैं. हर बार सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी सोने और चांदी के सिक्के जारी करती है, लेकिन इस बार चांदी का नोट काफी चर्चा में है. लगभग 1 किलो चांदी से बने इस नोट की कीमत तकरीबन 1 लख रुपये है, क्योंकि मौजूदा समय में चांदी की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं.
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से चांदी के 5, 10 और 20 ग्राम से लेकर 1 किलो तक के सिक्के और नोट और सोने में 1 ग्राम से लेकर 100 ग्राम के सिक्के उपलब्ध कराए गए हैं. ये सिक्के STC की मुहर के साथ गोल, आयताकार, वर्गाकार और ओवल शेप में गणेश जी-लक्ष्मी जी के साथ उपलब्ध हैं.
क्या कहते हैं सर्राफा व्यापारी, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur) एक लाख का चांदी का नोट : जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि कमेटी की ओर से वर्ष 2008 से चांदी के सिक्के बना रही है और इस बार भी यह सिक्के तैयार किए गए हैं. खास बात यह है कि इस बार चांदी की कीमतें आसमान पर है और 1 किलो का चांदी का नोट काफी चर्चा में है. हालांकि, यह सिक्के जयपुर में ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं. इसका मुख्य कारण है कि शुद्धता के विश्वास की वजह से इनकी मांग साल दर साल बढ़ती जा रही है. जिसके कारण बड़ी संख्या में सिक्के तैयार करवा कर बेचे जा रहे हैं.
2 हजार किलो चांदी का उपयोग : कैलाश मित्तल का कहना है कि हर साल सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से बनने वाले सिक्कों की मांग बढ़ती जा रही है और धीरे-धीरे अन्य स्थानों पर भी इन सिक्कों की मांग लगातार बढ़ रही है. चांदी से बने इन सिक्कों या नोट की बात करें तो सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी इनकी मैन्युफैक्चरिंग खुद करवाती है और बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाती है. इस बार मोटे तौर पर 2000 किलो से अधिक की चांदी इसके लिए उपयोग में ली गई है.
पढ़ें :Rajasthan: जयपुर की विरासत का दीपावली सेलिब्रेशन : अफगानी शोरगर बनाते थे आतिशबाजी, नगर भ्रमण पर निकलते थे महाराजा
हवा महल और सर्राफा का लोगो असली पहचान : सर्राफा ट्रेडिंग कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी का कहना है कि सर्राफा ट्रेडिंग कमेटी की ओर से चांदी और सोने से बने सिक्के शुद्धता के प्रतीक होते हैं. इन सिक्कों और नोट पर हवा महल और सर्राफा का लोगो असली पहचान है, क्योंकि इन सिक्कों और नोटों को बनाने के लिए जिस डाई का उपयोग किया जाता है, उसको कमेटी की ओर से पेटेंट करवाया गया है और इस डाई का उपयोग कोई दूसरा नहीं कर सकता. ऐसे में ग्राहक हवा महल और सर्राफा ट्रेडिंग कमेटी की मोहर देखकर पहचान कर सकते हैं और इनमे 99.9 फीसदी चांदी का उपयोग किया जाता है.
बाजार में ये कीमतःसर्राफा बाज़ार की ओर से जारी किए गए चांदी के सिक्को और नोट की कीमत की बात करें तो शुक्रवार को चांदी के दाम 99 हजार रुपए प्रति किलो है. ऐसे में एक किलो चांदी के इस नोट की कीमत आम उपभोक्ता को 1 लाख 5 हजार रुपए के करीब पड़ेगी, जिसमें GST और मेकिंग चार्ज शामिल है. हालांकि, हर दिन चांदी की कीमतों में कमी या बढ़ोतरी होती है, ऐसे में हर दिन भाव अलग हो सकते हैं. इसके अलावा 500 ग्राम चांदी के सिक्के और नोट की कीमत करीब 52 से 53 हजार की बीच पड़ेगी. वहीं, 100 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत आज के भाव के अनुसार करीब 10 हजार रुपए से अधिक पड़ेगी.